अमरावती

बिना किसी अहंकार से निरंतर सेवा कर समाज का नाम रोशन करें

डॉ. विजय बख्तार का आह्वान

* कठिनाइयों से निपटने की बच्चों को दिखाई राह
अमरावती/दि.3– बिना किसी गर्व एवं अहंकार के निरंतर सेवा कर खुद के साथ समाज कानाम रोशन करने का आह्वान शहर के प्रख्यात ह्दयरोग विशेषज्ञ डॉ. विजय बख्तार ने करते हुए बच्चों को कठिनाइयों से निपटने की राह दिखाई. शहर के नासिककर प्लॉट स्थित संत सतरामदास धर्मशाला में रविवार को पूज्य पंचायत कंवरनगर की ओर से स्व. ब्रिजलाल आडवानी की स्मृति में समाज के मेधावियों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर मार्गदर्शक के रुप में वे बोल रहे थे.
डॉ. बख्तार ने कहा कि, जीवन में हार-जीत लगी रहती है. जिसके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं होता. लेकिन अगर इस हार और जीत के सफर में ‘अहंकार’ जिसे हम ‘इगो’ भी कहते हैं, वह हावी हो गया तो जीवन का नाश होने में सफलता को असफलता में बदलने समय नहीं लगता. इसलिए जीवन में कितनी भी सफलता मिले, लेकिन अपने आप पर अहंकार हावी न होने दें, उसका लेवल हमेशा ‘जीरो’ ही रखें, ऐसा सुझाव दिया.
पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, शिक्षाधिकारी प्रफुल्ल कछवे, सावित्री आडवानी, राजकुमार आडवानी, हरीश आडवानी, सुनील आडवानी, पंकज आडवानी व सपरिवार, पंचायत के सदस्य संतोष सबलानी, राजेशभाई शादी, शंकर मंधान, सहसचिव मुकेश खत्री, विशाल राजानी, कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया, सहकोषाध्यक्ष मनोहर झांबानी, इंदरलाल दीपवानी, जगदीश छतवानी, एड. अनिल आडवानी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. डॉ. विजय बख्तार ने कहा कि, मैं हमेशा ही एक होनहार छात्र रहा हूं. लेकिन मैंने अपने काम के प्रति अहंकार को खुद पर हावी नहीं होने दिया. जिसके कारण धीरे-धीरे मैं प्रगति के पायदान पर चढ़ता गया.आज मैं कईयों का उपचार कर रहा हूं. अपनी वैद्यकीय सेवा दे रहा हूं और दे चुका हूं. इसी प्रकार बिना किसी गर्व एवं अहंकार के निरंतर सेवा कर खुद के साथ समाज का नाम रोशन करने का आवाहन उन्होंने किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने कहा कि, जिन बच्चों ने अपने क्षेत्र में सफलता हासिल की है. उन सभी छात्रों को आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं. इसी प्रकार सभी निरंतर आगे बढ़ते रहें, यही कामना करते हुए सभी को अपना आशीर्वाद दिया.कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती व संत पूजन से की गई.
* बुलडाणा हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि
इस समय बुलडाणा जिले में हुए विदर्भ बस के हादसे में मृतक 25 यात्रियों को दो मिनट मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम की प्रस्तावना पंचायत के ऑडिटर एड. अनिल आडवानी ने रखी.
* छात्रों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
उन्होंने सफलता का मंत्र बताते हुए ईमानदारी, अनुशासन व नियोजन यह एचडीपी का सूत्र बताकर बच्चों को इस पर अमल करने की सलाह दी. कार्यक्रम में पीयूष लालवानी, आशा झांबानी, दीपेश बजाज ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने अनुभवों के साथ महत्वपूर्णमार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन संत कंवरराम विद्यालय की मुख्याध्यापिका मंजू आडवानी ने किया. आभार सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी ने माना. इस अवसर पर उन्होंने आडवानी परिवार द्वारा दिये गये सहयोग के लिए परिवार का धन्यवाद करते हुए हमेशा ही इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की. कार्यक्रम में आडवानी परिवार की ओर से उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया. साथ ही आनेवाले समय में भी इसी प्रकार सहयोग देने का आश्वासन दिया.
* इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में भजनलाल बजाज, रोशनलाल हबलानी, संजय हरवानी, शंकरलाल हरवानी, सेवकराम केवलरामाणी, सदु पुन्शी, अर्जुनदास केशवानी, अर्जुनदास चांदवानी, सतीश लालवानी, मनोज आडवानी, विजय खत्री, प्रकाश सेवानी, अमित खत्री, अजय सोजरानी, चंदरलाल मखवानी, राजा नानवानी, विजय मकडा, जय तेजवानी, तरुण बुधवानी, संजय कटारिया, गिरीश रामचंदानी, मुकेश फेरवानी, अजय कटारिया, जयप्रकाश कुकरेजा, महेश केवलरामानी, विशाल बजाज,सुशील किंगर, चंद्रभावन भारानी, भरत भारानी, सुरेश चांदावनी, मनोज दासवानी, महेंद्र केशवानी, विनोद कपूर, दीपक बजाज, लक्ष्मण पारवानी, राजेश खत्री, संतोष कुकरेजा, मनीष बख्तार, राजेश केवलरामानी, संजय केवलरामानी, महेश खत्री, योगेश सोमरानी, योगेश हबलानी, महेश राजवानी, हरेश संतवानी, मनोज मखवानी, वाल्मीक हेमनानी, चंदर बत्रा, मनोज कृष्णचंदानी, राजेश कृष्णचंदानी, संजय कृष्णचंदानी, ज्ञानचंद सेवानी, रवि सेवानी, हरीश संतवानी, राजकुमार केवलरामानी, शंकर आहूजा, शंकर तलडा, सतीश लालवानी, लक्ष्मण तलडा, रवि थावरानी, विनय सचदेव, सुनील सावलानी, प्रीतम आडवानी, गोविंद आडवानी, खेमचंद आडवानी, सुदामा खत्री, दिनेश उत्तमचंदानी, पूनम आडवानी, हेमा बुधलानी, आशा मखवानी, आशा चावला, डॉ. रोमा बजाज, आशा झांबानी, संजय बुधलानी, अजय बुधलानी, समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे.

मेधावी छात्रों का किया गया सम्मानित
पूज्य पंचायत कंवर नगर की ओर से मेधावी छात्रों को पंचायत की ओर से ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, भेंटवस्तु तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इन छात्रों में कक्षा 10वीं के क्रिश किंगर, डॉली कारडा, देव बजाज, वंश केवलरामानी, मन्नत भारानी, रंजीत पुन्शी, महक केशवानी, पुरव चांदवानी, कांची दसवानी, जतिन रावलानी, आदिती आडवानी, गोल्डी कपूर, जूही परवानी, खुशी बजाज, हिमांशु कुकरेजा, समायरा कपूर, मिष्टी डेम्बला, हंशिका खत्री, पूजा कुकरेजा, युक्ति बख्तार, नेत्रा केवलरामानी, लक्ष्य खत्री, यथांश सोजरानी, गाती हबलानी, दीक्षा राजवानी, लक्ष्य मखवानी, रुशेल बुधलानी, कक्षा 12वीं के शिवम हेमनानी, भूमी बत्रा, जय कृष्णचंदानी, विशाल कृष्णचंदानी, पारुल खत्री, युग सेवानी, हर्षिता सेवानी, अनमोल संतवानी, हर्षिता केवलरामानी, भूमि आहूजा, संजना थावरानी, राशि सचदेव, सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली संजना सावलानी, एमएड उत्तीर्ण मंजू आडवानी, बीई परीक्षा उत्तीर्ण आस्था आडवानी, जयेश शादी, सिमरन खत्री, साक्षी उत्तमचंदानी, दिव्या सोजरानी आदि का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button