अमरावती

पश्चिम विभाग आंतर विद्यापीठ स्पर्धा हेतु विविध टीमों की घोषणा

अमरावती/दि.15-वर्ष 2021-22 के लिए होने वाली पश्चिम विभाग आंतर विद्यापीठ स्पर्धा के लिए विद्यापीठ के विविध संघ की घोषणा की गई है. जिसमें बॉक्सिंग (पुरुष) में सीताबाई कला महा. अकोला क नाना पिसाल, श्री संत गजानन महाराज महा. बोरगांव मंजू का अजय पेंडोर, शिवाजी गेडाम, विशाल नुपे व सचिन चव्हाण, सरस्वती कला महा. दहिहांडा का अजहर अली, श्री शिवाजी कला, वाणिज्य व विज्ञान महा. अकोला क हरिवंश टावरी, सुदर्शन येनकर व शुभम चौधरी, मांगीलाल शर्मा महा. कोला के माणिक सिंह, अभियांत्रिकी व तकनीकी महा. अकोला के राहिल सिद्दीकी, आरएलटी महा. अकोला का क्षितीज तिवारी व शंकरलाल खंडेलवाल महा. अकोला का क्रिष्णा लोखंडे का समावेश है.
बॉक्सिंग (महिला) टीम में श्री शिवाजी कला,वाणिज्य व विज्ञान महा.अकोला की दीक्षा गवई, डीसीपीई अमरावती की दिव्या तायडे व विधि नाईक अभियांभिकी व तकनीकी महा. अकोला की दिया बाचे, विधि रावल, गुलाम नबी आजाद महा. बार्शी टाकली की गौरी जयसिंगपुरे व दिव्यानी जंजाल, श्री संत गजानन महाराज अभि. महा. शेगांव की जयश्री शेटे, श्री गाडगे महाराज महा. मुर्तिजापुर की पूनम कैथवास, नाथमल गोयनका विधि महा. अकोला की दिक्षा गोलाईत, संत गजानन महाराज महा.बोरगांव मंजू की साक्षी गायधनी व आरडीजी महिला महा. अकोला की रिया तारम का समावेश है.
योगा (पुरुष) टीम में डीसीपीई अमरावती के मेहूलकुमार जोशी, सागर नागले, ऋषिकेश चाकुले, योगेश पालिवाल व सुनिलकुमार गोटा, बी.एस. पाटील महा. परतवाड़ा का आकाश सदांशिव, श्रीमती राधाबाई सारडा महा. अंजनगांवसुर्जी का प्रशांत सिनकर व चेतन चंदनपत्री, आर.बी. कला वाणिज्य महा. आर्णी के विजू राठोड का समावेश है.
योगा महिला गुट में कोकिलाबाई गावंडे महा. दर्यापुर की जागृति पटले, डीसीपीई अमरावती की पूजा जिरे, साक्षी कडू, ऋतुजा वनवे, किरण भुजाडे, जे.डी. पाटील महा. दर्यापुर की अनिता चव्हाण, आर.डी.जी. महिला महा. अकोला की मयुरी इंगले, सीएम कढी महा. परतवाड़ा की प्रतिक्षा तायडे, बी.एस. पाटील महा. परतवाड़ा की सरिता राऊत का समावेश है. सभी टीम में सहभागी विद्यार्थियों से प्रशिक्षण वर्ग बाबत अपने-अपने महाविद्यालयों से संपर्क करने का आवाहन विद्यापीठ की ओर से क्रीडा व शारी. शिक्षा मंडल के संचालक डॉ. अविनाश असनारे ने किया है. अधिक जानकारी हेतु फोन 9922930166 पर संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button