अमरावतीमहाराष्ट्र

पश्चिम क्षेत्र सीए अध्यक्ष राठी परसों शहर में

सीए भवन में होगी मीट और सत्कार भी

* विवि उपकुलपति से भी भेंट करेगी टीम
अमरावती/दि.2- चार्टर्ड अकाउंटंट की पश्चिम क्षेत्रीय परिषद के पदाधिकारी अध्यक्ष सीए अमित राठी के नेतृत्व में परसों 1 अगस्त को अमरावती शाखा को भेंट देने के लिए पधार रहे हैं. सीए राठी के साथ उपाध्यक्ष सीए राहुल पारिख सचिव सीए गौतम लठ, कोषाध्यक्ष सीए पिंकी केडिया, विकासा चेअरमैन सीए पीयूष चांडक और ब्राँच नॉमिनी सीए सौरभ अजमेरा पधार रहे हैं. उनके विविध कार्यक्रम रखे गये हैं. यह जानकारी अमरावती सीए शाखा सचिव दिव्या त्रिकोटी ने अमरावती मंडल को दी और बताया कि, सीए अध्यक्ष राठी की संगाबा अमरावती विवि के उपकुलपति डॉ. मिलिंद बारहते से भी विशेष भेंट परसों दोपहर दो बजे होने की संभावना है.
* सीए भवन में सत्कार
सीए भवन में उपरोक्त पदाधिकारियों के संग स्थानीय शाखा सभासदों का परिचय संवाद होगा और क्षेत्रीय पदाधिकारियों का स्नेहपूर्ण सत्कार समारोह भी रखा गया है. शाखा अध्यक्ष सीए अनुपमा लढ्ढा, विकासा चेयरमैन सीए साकेत मेहता, सचिव दिव्या त्रिकोटी, कोषाध्यक्ष सीए पवन जाजू, कार्यकारिणी सदस्य सीए विष्णुकांत सोनी, सीए मधुर झंवर ने सभी सभासदों और आमंत्रितोें से परसों गुरुवार सुबह 9 बजे आयोजित कार्यक्रम और संवाद मीट में अवश्य उपस्थित रहने का आग्रह किया है.
* अकाउंट म्यूझियम का उद्घाटन
सीए क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष राठी के हस्ते विद्याभारती और रायसोनी कॉलेज में अकाउंट म्यूझियम वॉल का उद्घाटन होने जा रहा है. उसी प्रकार सीए राठी की दोपहर 2 बजे अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. बारहते के साथ भेंट तथा वाणिज्य विषयों में संभावित परिवर्तन को लेकर महत्वपूर्ण विचार विमर्श होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button