अमरावती

पश्चिम विभाग आंतर विद्यापीठ व्हॉलीबॉल स्पर्धा की आज से शुरुआत

* संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के क्रीड़ा संकुल में 4 नवंबर तक आयोजन

अमरावती दि.31 – संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के क्रीड़ा संकुल में बड़े पैमाने पर 31 अक्तूबर से 4 नवंबर तक पश्चिम विभाग आंतर विद्यापीठ व्हॉलीबॉल (महिला) स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा का उद्घाटन अमरावती शहर विभाग के पुलिस आयुक्त विक्रम साली के हाथों व प्र-कुलगुरु डॉ. विजयकुमार चौबे की अध्यक्षता में किया गया. इस समय कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
विद्यापीठ क्रीड़ा संकुल में आयोजित स्पर्धा में गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र इन पांच राज्यों की करीबन 72 विद्यापीठों की टीमें अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी. स्पर्धा में गत वर्ष की विजयी टीम सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ पुणे, स्वर्णीम गुजरात क्रीड़ा विद्यापीठ, गांधीनगर, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ, नागपुर एवं लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षण संस्था, ग्वालियर यह टीमें सहभागी हुई है.
विद्यापीठ परिसर के क्रीड़ा संकुल पर पुल अ, पुल ब, पुल क, व पुल ड में स्पर्धा जारी है. विद्यापीठ परिसर के क्रीड़ा संकुल पर व्हॉलीबॉल मुकाबले के लिये 4 सुसज्ज मैैदानों की निर्मिती की गई है.इन चारों मैदानों पर आज 31 अक्तूबर से 4 नवंबर दरमियान स्पर्धा हो रही है. खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिये सभी क्रीड़ा प्रेमी नागरिकों से उपस्थित रहने का आवाहन इस स्पर्धा के आयोजन सचिव व विद्यापीठ के क्रीड़ा संचालक डॉ. अविनाश असनारे ने किया है.

Related Articles

Back to top button