अमरावती

पश्चिम विभाग आंतर विद्यापीठ महिला व्हालीबॉल टुर्नामेंंट 31 से

विद्यापीठ में युध्दस्तर पर की जा रही तैयारी

अमरावती दि.28 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के यजमान पद के तहत 31 अक्तूबर से 4 नवंबर के बीच विद्यापीठ के खेल मैदान पर पश्चिम विभाग आंतर विद्यापीठ महिला व्हालीबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के हस्ते कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे की अध्यक्षता में 31 अक्तूबर की सुबह 8 बजे विद्यापीठ के मैदान पर होगा. इस समय प्र-कुलगुरू डॉ. विजयकुमार चौबे व कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.
* पांच राज्य की टीम लेगी भाग
विद्यापीठ खेल मैदान पर आयोजित टुर्नामेंट में गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र इन पांच राज्य के करीब 72 विद्यापीठ की टीम अपने खेल का प्रदर्शन करेगी. इस टुर्नामेंट में पिछले वर्ष की विजेता टीम सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ पुणे, स्वर्णिम गुजरात क्रीडा विद्यापीठ, गांधीनगर, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ, नागपुर और लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षण संस्था ग्वालियर म. प्र. यह टीम भाग लेगी.
* विभिन्न समितियों का गठन
टुर्नामेंट में 72 टीम भाग लेगी. उसके कारण विद्यापीठ के इस आयोजन को इस वर्ष अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला हैं. प्रतियोगिता सफल बनाने के उद्देश्य से निवास समिति , मैदान निर्माण समिति, तकनीकी समिति, उद्घाटन व समापन समिति ऐसी विभिन्न समितियों का गठन किया गया है.
* खेल प्रेमियों के लिए भव्य गैलरी
प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली महिला व्हालीबॉल खिलाडी का खेल कौशल्य देखने में आसानी हो. इसके लिए विद्यापीठ की ओर से भव्य गैलरी का निर्माण किया गया है. जिसमें 1 हजार खेलप्रेमी इसका लाभ ले सकेंगे. प्रतियोगिता का समापन समारोह 4 नवंबर की सुबह 10 बजे खेल मैदान में होगा. इस प्रतियोगिता का सभी खेलप्रेमी आनंद लेने के लिए बडी संख्या में उपस्थित रहे, ऐसा आवाहन प्रतियोगिता के आयोजन सचिव तथा विद्यापीठ के खेल संचालक डॉ. अविनाश असनारे ने विद्यापीठ की ओर से किया है.

Related Articles

Back to top button