अमरावतीखेल

पश्चिम विभाग अंतर विद्यापीठ टेटे स्पर्धा

अमरावती विवि ने जीते सतत तीन मुकाबले

* पालेकर, चिलेवार, मुंशी का शानदार खेल

अमरावती/दि.22– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ व क्रीडा विभाग अमरावती विद्यापीठ तथा विद्यापीठ चयन जांच समिति ने चयन किए गये अमरावती विद्यापीठ संघ पश्चिम विभाग अंतर विद्यापीठ टेबल टेनिस टूर्नामेंट खेलने के लिए आयइएस विद्यापीठ भोपाल में शुरू स्पर्धा में खेलने के लिए पहुंचे है. अमरावती विद्यापीठ संघ के सदस्य केतन मुंशी, संघ का कॅप्टन, ओम पालेकर, ओम चिलेवार, हार्दिक कोटक, अनिकेत गजलवार आंतरराष्ट्री टेबल टेनिसपंच व प्रशिक्षक एच खान व के. ही मोगरकर संघ व्यवस्थापक केे मार्गदर्शन में भोपाल स्पर्धा में खेल रहे है. पहला मुकाबला जिजाऊ ग्वालियर से एक तर्फा हुआ व अमरावती विद्यापीठ टीम अजिंक्य रही.

दूसरा मुकाबला आयटीएमएस एल एस विद्यापीठ से हुआ. इस मुकाबले में ओम पालेकर व ओम चिलेवार इन खिलाडियों ने तीनों मुकाबले जीतकर बडोदरा विद्यापीठ पर विजय प्राप्त की व अमरावती विद्यापीठ फिलहाल स्पर्धा में है, ऐसा दिखाकर तीसरा मुकाबला भावनगनर विद्यापीठ से दोपहर होगा. अमरावती विद्यापीठ खिलाडी क्रीडा विभाग प्रमुख डॉ. अविनाश असनारे के कुशल मार्गदर्शन व चयन समिति सदस्य डॉ. पुष्पलता देशमख चेयरमन चयन जांच समिति, डॉ. संगीता देशमुख , डॉ. के. व्ही. मोगरकर, डॉ. उमेश व्यास वणी तथा स्वीकृत सदस्य एच ए खान के कुशल मार्गदर्शन में भोपाल में प्रदेश लिए है. पावती विद्यापीठ संघ के दो मुकाबले जीतने के कारण मनोबल बढाया है. अंतिम मुकाबले तक गेंदबाजी करने की इच्छा है. जीते खिलाडी व प्रशिक्षक तथा टीम के व्यवस्थापक का अभिनंदन अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ प्रमोद येवले, क्रीडा विभाग प्रमुख डॉ. अविनाश असनारे चयन समिति के सदस्यों ने किया तथा भविष्य के लिए शुभकामना दी.

Related Articles

Back to top button