अमरावती

पश्चिम विभागीय आंतर विद्यापीठ कबड्डी स्पर्धा शुरु

पहले दिन सुबह के सत्र में 32 टीमों के बीच हुआ जोरदार मुकाबला

अमरावती-/दि.8 संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के क्रीड़ा संकुल पर मंगलवार 8 नवंबर से पश्चिम विभागीय आंतर विद्यापीठ कबड्डी (महिला) स्पर्धा की धूमधाम से शुुरुआत हुई. विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित कोल्हापुर के संजय बाप्पा पाटील एवं डॉ. पद्माकर देशमुख के हाथों मैदान का पूजन कर स्पर्धा की शुरुआत की गई. इस समय क्रीड़ा व शारीरिक शिक्षण संचालक डॉ. अविनाश असनारे व पांचों जिलों के संलग्नित महाविद्यालयों के संचालक डॉ. उमेश राठी, डॉ. कल्याण मालुरे, डॉ. खुशाल अलसपुरे, वसंत ठाकरे सहित अन्य क्रीड़ा संचालक उपस्थित थे.
इस स्पर्धा में गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान व महाराष्ट्र इन पांच राज्यों की 66 टीमें सहभागी हुई हैं. पहले दिन सुबह के सत्र में 32 मुकाबले हुए. इनमें से 16 मुकाबले दूसरी फेरी के लिये निश्चित हुए. तंत्रशुद्ध पद्धति से तैयार किये गये मैदान, अनुभवी पंच के साथ ही प्रेक्षकों के लिये तैयार की गई गैलरी व नयनरम्य परिसर ने इस स्पर्धा का सौंदर्य बढ़ा दिये जाने की प्रतिक्रिया इस समय विविध राज्यों से आये खिलाड़ियों ने व्यक्त की.
पहले दिन सुबह के सत्र में अ विभाग में पूल अ में देवी अहिल्याबाई विद्यापीठ, इंदौर के विरुद्ध गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद, पूल ब में इन्स्टिट्युट एंडव्हॉन्स्ड स्टडीज इन एजुकेशन, राजस्थान, पूल क में संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ, अमरावती के विरुद्घ कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विद्यापीठ, रामटेक, पूल ड में भोपाल नोबेल्स विद्यापीठ, उदयपुर (राजस्थान) विरुद्ध बरकतुल् लाह विद्यापीठ, भोपाल, ब विभाग में पूल अ में गोंडवाना विद्यापीठ उदयपुर विरुद्ध लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टी. ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर, पूल क में वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ, परभणी विरुद्ध महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ राहुरी, पूल ड में भगवान महावीर विद्यापीठ, सुरत (गुजरात) विरुद्ध केंद्रीय विद्यापीठ, गुजरात के बीच मुकाबला हुआ. क विभाग में पूल में महाराजा गंगासिंह विद्यापीठ बिकानेर विरुद्ध महाराजा क्रिष्णकुमारसिंहजी भावनगर विद्यापीठ, भावनगर, पूल ब में मारवाड़ी विद्यापीठ, राजकोट विरुद्ध महाराजा सुरजमल ब्रिजी विद्यापीठ, भारतपुर, पूल क में निरमा विद्यापीठ, अहमदाबाद (गुजरात) विरुद्ध कोडी सर्वा विवि, गांधीनगर (गुजरात), पूल ड में छिंदवाड़ा विद्यापीठ छिंदवाड़ा विरुद्ध डॉ. हरिसिंह गौर विवि, सागर, ड विभाग में पूल अ में महर्षि दयानंद सरस्वती विद्यापीठ, अजमेर विरुद्ध मेवार विद्यापीठ, गंगरार चित्तोडगढ़ (राजस्थान), पूल ब में इंदिरा गांधी नेशनल ट्रायबल विद्यापीठ, अमरकंटक विरुद्ध इंडियन इंस्टी. ऑफ टीचर एजुकेशन, गांधीनगर, पूल ड में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विद्यापीठ औरंगाबाद विरुद्ध गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद के बीच मुकाबला हुआ.

Related Articles

Back to top button