अमरावतीमहाराष्ट्र

पश्चिमी क्षेत्र वसूली में पिछडा

कैम्प एरिया सबसे धनी

* मनपा की कर प्रणाली का विरोध
* प्रशासन ने लक्ष्य हेतु किया है सूक्ष्म नियोजन
अमरावती/दि. 19-महापालिका का सबसे बडा आय स्त्रोत संपत्ति कर हैं. ऐसे में मार्च माह खत्म होते आने से वसूली पर जोर दिया जा रहा है. महापालिका प्रशासन ने टारगेट पूरा करने सूक्ष्म नियोजन का दावा किया है. उपायुक्त ने भी लोगों को अपना हाउस टैक्स 31 मार्च से पहले जमा कराने अन्यथा जब्ती की कार्रवाई हेतु तैयार रहने आगाह किया है. मनपा के आंकडों पर गौर करे तो पश्चिम क्षेत्र में वसूली कम हुई है. जबकि तुलना में कैम्प और अन्य भागों से बडी मात्रा में टैक्स कलेक्शन हो गया है.
187 करोड की आमदनी
मनपा ने मालमत्ता कर से 187 करोड की आमदनी का लक्ष्य रखा है. मनपा के सभी 5 झोन कार्यालय वसूली के लिए प्रयासरत हैं. सभी लिपिक,मोबाइल पथक, सहायक आयुक्त, उपायुक्त और अतिरिक्त अपने-अपने स्तर पर कार्यरत है. प्रशासन का कहना है कि शासन द्बारा टैक्स बढोत्तरी में राहत देने के बावजूद अपेक्षित वसूली नहीं हो पायी है. जबकि मनपा द्बारा संपत्ति के पुनर्मूल्यांकन में 95 हजार अतिरिक्त संपत्तियां पाई गई थी.
इन क्षेत्रों में कम वसूली
मनपा अधिकारियों ने बताया की शहर के पश्चिमी भाग, रामपुरी कैम्प, विलासनगर, नवसारी, वडाली, पंचशील नगर, यशोदा नगर, बडनेरा का आदिवासी नगर, मिल चाल आदि भागों में कम वसूली हो सकी हैं.
इन भागों में सर्वाधिक
हाउस टैक्स भुगतान की बात करें तो कैम्प, रूक्मिणी नगर, राधा नगर, टोपेनगर, श्रीकृष्ण पेठ, शारदा नगर, डेंटल कॉलेज परिसर, गाडगेनगर आदि क्षेत्रों से हाउस टैक्स का अच्छा भुगतान हुआ है. पुराने और नये दो वर्षो की वसूली बकाया थी. अधिकांश वसूली हो गई है.

* 89 करोड तिजोरी में जमा
महापालिका ने हाउस टैक्स से 187 करोड की आमदनी का लक्ष्य रखा था. अब तक 89 करोड 22 लाख मनपा की तिजोरी में आ गये हैं. अभी भी काफी वसूली शेष है. उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने दावा किया कि आगामी 31 मार्च तक स्थापित मात्रा में लोग टैक्स का भुगतान करेंगे. इसके लिए सूक्ष्म नियोजन किया गया है. टैक्स अदा न करनेवालों पर संपत्ति जब्ती सहित कार्रवाई होगी.

 

Back to top button