अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भातकुली तहसील में गीला अकाल हो घोषित

समाजसेवी नितिन कदम ने उठाई मांग

* सैकडों किसानों के साथ धमके कृषि कार्यालय में
अमरावती/दि.5 – भातकुली तहसील में लगातार हो रही बारिश और अतिवृष्टि की वजह से किसानों की फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. ऐसे में भातकुली तहसील में गीला अकाल घोषित करते हुए तत्काल फसलों के नुकसान का पंचनामा किया जाये तथा फसल बीमा की रकम किसानों के खाते में जमा कराई जाये. इस आशय की मांग संकल्प शेतकरी संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम ने भातकुली के तहसीलदार व तहसील कृषि अधिकारी के समक्ष उठाई.
आज भातकुली तहसील के सैकडों किसानों के साथ तहसील कार्यालय पर मोर्चा लेकर पहुंचे नितिन कदम ने दोनों अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, ऐन गणेशोत्सव के पर्व पर हुई बारिश ने किसानों के हाथ में आने वाली फसल को बर्बाद कर दिया है. ऐसे में किसानों के पास दशहरा व दीपावली के समय खेतों में कोई फसल नहीं रहेगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए किसानों को तुरंत सहायता प्रदान की जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय सफल शेतकरी संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम सहित भातकुली तहसील अध्यक्ष प्रफुल्ल महल्ले, ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजय चूनकीकर, दिलीप मंत्री, योगेश भट्टड, बाबा पाटील, विनोद पतालिया, गजानन चुनकीकर, मोहन भातकुलकर, वासुदेव तिडके, प्रल्हाद सरोदे, बंसी लाठी, नीलेश लढा, उत्तम देशमुख, बालासाहब देशमुख, मुकूंद बांबल, राजाभाउ झासकर, दीपक शृंगारे, सुधीर देशमुख, प्रदीप ठाकुर, संतोष पवार, दिलीप ढोके, गोलू मोहोल, गुरुदास दुर्गे, सुभाष चेचरे, प्रदीप वनारे, अर्पण भजभुजे, सागर पंचबुद्धे, गजानन सवाई, दिलीप बांते, हरिभाउ ठाकरे, साहेबराव कचरे, सुधाकर कचूरे, विजय गजभिये, पंकज कावेलकर सहित अनेकों किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button