अमरावती

जब्त की गई 1 करोड की शराब का आगे क्या?

ग्रामीण पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में की है कार्रवाई

* राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को भी दी जाती है जानकारी
अमरावती/दि.14- पुलिस को चकमा देकर देशी-विदेशी शराब की तस्करी की जाती है. साथ ही अनेक स्थानों पर गावठी शराब की भट्टियां भी चलती है. ऐसे स्थानों पर पुलिस छापे मारकर कानूनी कार्रवाई करती है. लेकिन पश्चात जब्त की गई इस शराब को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को सूचित करने के बाद उसे नष्ट करने की प्रक्रिया काफी पेचीदा है. न्यायालयीन आदेश के बाद ही उसे नष्ट किया जाता है.
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 31 पुलिस स्टेशन है. शिरजगांव कस्बा, परतवाडा, चिखलदरा, धारणी, मोर्शी, वरुड पुलिस स्टेशन की सीमा मध्य प्रदेश से सटकर है. इस कारण अनेक बार वहां से देशी-विदेशी शराब की तस्करी और यातायात किया जाता है. पुलिस स्टेशन स्तर सहित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अपराध शाखा का दल छापे मारकर शराब की जब्ती करते है. जब्त शराब का माल 1 हजार से कम रहा तो, उपविभागीय पुलिस अधिकारी की अनुमति से थानेदार यह माल नष्ट कर सकते है. इसके अधिक रहा तो न्यायालय की अनुमति लेनी पडती है. ग्रामीण पुलिस ने जनवरी से जून इस छह माह में शराब से संबंधित 1 करोड 11 लाख 79 हजार 937 रुपए का माल जब्त किया है. वाहन व अन्य माल को छोडकर करीबन 70 से 75 लाख रुपए मूल्य की शराब जब्त की गई. पुलिस कार्रवाई में शराब के अलावा वाहन, मोबाइल और अन्य माल का समावेश है. जब्त शराब में विदेशी शराब की तुलना में देशी शराब का प्रमाण अधिक है. छह माह में 2399 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज किए गए. इनमें से 2500 से अधिक आरोपियों का समावेश है. अनेक मामलों में एक अधिक आरोपी है. जब्त की गई शराब न्यायालय की अनुमति से नष्ट की जाती है. साथ ही राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को भी इस बाबत सूचित किया जाता है.
* जब्त शराब नष्ट की जाती है
1.11 करोड का माल गत छह माह में जब्त किया गया है. इस जब्त शराब को पश्चात नष्ट किया जाता है.
– किरण वानखडे,
निरीक्षक एलसीबी

Related Articles

Back to top button