* जरांगे के आंदोलन को मराठा महासंघ का समर्थन
अमरावती/दि.30– मराठा महासंघ अमरावती जिला ने आरक्षण के लिए मनोज जरांगे पाटिल द्बारा शुरू आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि इस बार अवश्य सफलता मिलेगी. रविवार को यह विश्रामगृह पर दिलीप जगताप की अध्यक्षता में मराठा महासंघ पदाधिकारी की बैठक हुई. जिसमें अगले वर्ष फरवरी में आयोजित पुणे अधिवेशन की तैयारियों की चर्चा व विचार विनिमय हुआ. बैठक में अ.भा. उपाध्यक्ष संतोष नानवटे, संभाजी राजे दहातोंडे, कोषाध्यक्ष श्रीरंग बरगे, संपर्क प्रमुख दिलीप धंदरे, अजय देशमुख, उदयसिंह पाटिल, अपूर्वा थोरात, अनूप थोरात, ज्ञानदेव पाटील, बालासाहेब पाटील, सुभाष जाम्बड, अमोल सूर्यवंशी, सुरेश ठाकरे, रोशन सांभारे, सुनील कावरे, शिरिश कावरे, रवि मोरसे, राजू बद्रे, सतीश सुर्वे, विजय ठाकरे, राम उमेकर, नीलेश जुनघरे, सिध्दिविनायक गायकवाड,शशिकांत पवार सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* पवार पर आक्षेप
दिलीप जगताप ने शरद पवार पर आरोप लगाया कि अपने निर्वाचन क्षेत्र में माली समाज की लोकसंख्या ध्यान में रखकर पवार ने बगैर किसी सर्वे अथवा अध्ययन के उन्हें ओबीसी आरक्षण दे दिया. जबकि मराठा को कभी आरक्षण सुविधा देने का विचार भी नहीं किया. जगताप ने कहा कि कांग्रेस ने मराठो के लिए कुछ नहीं किया है. आज कांग्रेस नेता बडे- बडे दावे कर रहे हैं. उनके दावे उनके समान खोखले हैं. बैठक में अधिवेशन की तैयारी का जायजा लेकर पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करने कहा गया. आगे भी नियोजन बैठक लेकर संगठन मजबूत करने पर नेताओं का जोर रहा.
* विश्वंभर मारके जिलाध्यक्ष
अ.भा. मराठा महासंघ अमरावती जिलाध्यक्ष पद पर विश्वंभर पाटिल मारके का मनोनयन किया गया. शहर पदाधिकारी व तहसील अध्यक्ष घोषित किए गये. नीलेश उभाड (महानगराध्यक्ष अमरावती),योगेश भोसले (युवक नगराध्यक्ष अमरावती), तुषार मळसणे (अंजनगांवसुर्जी), नीलेश जुनघरे (दर्यापुर), अक्षय जवंजाल (चांदुर बाजार), सारंग कालमेघ (वरूड), अनिल येवले (युवक तालुका अध्यक्ष, अंजनगांव), अक्षय बुरघाटे (युवक तालुका अध्यक्ष, भातकुली), नीलेश भुयार (भातकुली), शंतनू राउत (युवक तालुका अध्यक्ष, तिवसा), राजू बद्रे (चांदुर रेलवे), रोशन सांभारे (अमरावती), राम उमेकर (युवक तालुका अध्यक्ष, अमरावती).