पांच राज्यों के नतीजों पर क्या कहते है स्थानीय नेता
किसी के मुताबिक अब महाराष्ट्र का ‘नंबर’, तो किसी के मुताबिक महाराष्ट्र में रहेगा ‘नो इफेक्ट’
अमरावती/दि.11 – गत रोज पांच राज्यों के चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद उत्तरप्रदेश, गोवा, उत्तराखंड व मणिपुर में भाजपा ने जबर्दस्त जीत हासिल की. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस से सत्ता छीनी. इन चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद अब अलग-अलग पार्टियों से वास्ता रखनेवाले स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा इसे लेेकर अपने-अपने दावे किये जा रहे है. जहां एक ओर भाजपा पदाधिकारियों ने चार राज्यों की जीत को जनता द्वारा पीएम मोदी पर दर्शाया गया विश्वास बताया है. साथ ही युपी की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए महाराष्ट्र में भी जल्द ही भाजपा की सत्ता स्थापित करने का दावा किया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के नेताओं ने इन चुनावी नतीजों का महाराष्ट्र और अमरावती की राजनीति पर कोई विशेष फर्क नहीं पडने की बात कही है.
देश का मूड स्पष्ट दिख रहा
गत रोज घोषित हुए चुनावी नतीजों ने साफ तौर पर देश के मूड को स्पष्ट कर दिया है. पंजाब में वैसे भी मुख्य टक्कर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के बीच ही थी. जहां पर कांग्रेस चुनाव हार गई. वहीं जहां जिन चार राज्यों में भाजपा मुख्य रेस में थी, वहां पर भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही स्पष्ट बहुमत के साथ चुनाव जीता. इन चुनावी नतीजों को देश का मूड कहा जा सकता है. जिसका परिणाम आनेवाले समय में महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के चुनाव पर भी साफ तौर पर पडेगा. आगामी समय में पार्टी निश्चित रूप से अपने दम पर महाराष्ट्र की सत्ता भी हासिल करेगी और अमरावती मनपा में भी आगामी चुनाव पश्चात भाजपा की सत्ता होगी. पडोसी राज्य गोवा में मिली जीत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस की राजनीतिक सूझबूझ व रणनीति बेहद कारगर रही. वहीं चारों राज्यों की जीत का सेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों के सिर पर है.
– प्रवीण पोटे पाटील
पूर्व पालकमंत्री
हमे जनादेश मान्य
लोकतंत्र में जनादेश का हमेशा स्वीकार व सम्मान किया जाना चाहिए. गत रोज जनता द्वारा एकदम स्पष्ट रूप से अपना जनादेश दिया गया है. ऐसे में अब हमें इस बात को लेकर बेहद धीर-गंभीर तरीके से विचार-विमर्श करना होगा कि, आखिर कांग्रेस पार्टी की ओर से क्या गलतियां हो गई. हमारी नीतियां कहां पर चूकी और संगठन को मजबूत करने के लिए हमें किन उपायों पर काम करना होगा. इन तमाम बातों पर विचार-विमर्श करते हुए हम आगे बढेंगे. वैसे भी चुनाव में हार-जीत तो चलती रहती है.
– डॉ. सुनील देशमुख
पूर्व पालकमंत्री
देश ने दिया कांग्रेस से मुक्ति का संदेश
देश की सुरक्षा व विकास के लक्ष्य को आंखों के सामने रखते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश लगातार प्रगती कर रहा है. वहीं दूसरी ओर यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी विगत पांच वर्षों के दौरान बेहतरीन काम किया. यहीं वजह है कि, आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. इसमें से महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा उत्तर प्रदेश व गोवा के चुनाव पर विशेष ध्यान दिया गया था. उन्हेें भी इस जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए. इस चुनाव में कांग्रेस के हाथ से पंजाब निकल गया. साथ ही अन्य चार राज्यों में भी कांग्रेस का सुपडा साफ हो गया है. जिसे देखकर माना जा सकता है कि, इन पांच राज्यों के जरिये देश में कांग्रेस से मुक्ति का संदेश दिया है.
– प्रताप अडसड
विधायक, धामणगांव रेल्वे
हमे आत्मचिंतन करने की जरूरत
जनता द्वारा दिये गये जनादेश को मान्य करने के साथ ही अब हमें आत्मचिंतन भी करना होगा. पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. किंतु बावजूद इसके हम असफल क्यों रहे, हमे इस पर विचार-विमर्श जरूर करना पडेगा, ताकि आगामी समय में अन्य राज्यों के चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सके.
– सुलभा खोडके
विधायक, अमरावती
ऐसे ही राज्य में भी होगा परिवर्तन
पांच राज्योें के विधानसभा चुनाव ने यह दिखा दिया है कि, देश में मोदी लहर अब भी कायम है. इसके अलावा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठनात्मक मजबूती के चलते यह निर्णय सामने आया है. यूपी में गुंडाराज को खत्म करनेवाली योगी सरकार को जनता ने एक बार फिर बहुमत दिया है. वहीं उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर की जनता ने भी भाजपा पर विश्वास जताया है. इसी तरह आगामी समय के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा में भी निश्चित रूप से परिवर्तन होगा और मनपा के आगामी चुनाव पश्चात भाजपा ही 98 में से 50 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी.
– किरण पातुरकर
भाजपा शहराध्यक्ष
यहां नहीं होगा कोई भी असर
गत रोज घोषित चुनावी नतीजों से निश्चित तौर पर कांग्रेस को आत्मपरिक्षण व समीक्षा करने की जरूरत है. किंतु भाजपा ने सत्ता और पैसों का दुरूपयोग जमकर किया. जिसकी वजह से नतीजे इस तरह के आये, लेकिन यह सब महाराष्ट्र और अमरावती में बेअसर रहेगा. चाहें कोई कुछ भी दावा कर ले, लेकिन अमरावती शहर और महाराष्ट्र राज्य की राजनीति पर इन पांच राज्यों के चुनावी नतीजों का कोई परिणाम नहीं पडेगा.
-बबलु शेखावत
शहराध्यक्ष, कांग्रेस
मोदी पर दृढ विश्वास हुआ और भी अधिक पक्का
देश की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर कितना दृढ विश्वास है, इसका जवाब गत रोज घोषित चुनावी नतीजों से मिल गया है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली शानदार सफलता हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी है. दो दिन पूर्व अमरावती मनपा के मौजूदा सदन का कार्यकाल खत्म होने के बाद कांग्र्रेस ने मनपा मुख्यालय में जो आंदोलन किया, उसका जवाब भी कल के चुनावी नतीजों के जरिये कांग्रेस को निश्चित रूप से मिल गया होगा. मनपा के आगामी चुनाव में भी भाजपा की जीत का सिलसिला जारी रहेगा. यह आज से ही तय है.
– चेतन गावंडे
पूर्व महापौर
अब कांग्रेस मुक्त महाराष्ट्र दिखेगा
भारतीय जनता पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार व आतंकवाद के खिलाफ अपनायी गई कडक भूमिका व आम जनता के हितोें हेतु किये गये कार्यों की वजह से हिंदुस्थान की जनता का भाजपा पर दृढ विश्वास है. यह बात गत रोज एक बार फिर साबित हो गई है. इसी विश्वास के दम पर भाजपा ने चार राज्यों में शानदार जीत हासिल की. इसी तरह अब जल्द ही महाराष्ट्र से भी कांग्रेस का सफाया हो जायेगा और महाराष्ट्र बहुत जल्द कांग्रेस मुक्त दिखाई देगा.
– तुषार भारतीय
पूर्व मनपा सभागृह नेता
राज्य में भी जल्द दिखेगा बडा बदलाव
गत रोज घोषित चुनावी नतीजों के रूप में हिंदुस्थान की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के कामों, विकास व पारदर्शकता को मान्यता दी है. इस चुनाव में साईलेंट वोटर्स ने भाजपा को अपना पूरा समर्थन दिया. जिसके चलते पांचों राज्यों में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया. साथ ही अब कांग्रेस लगभग खत्म हो गई है. इसी तरह बहुत जल्द महाराष्ट्र में भी कांग्रेस पूरी तरह साफ हो जायेगी और यहां पर जल्द ही सत्ता में एक बडा बदलाव दिखाई देगा.
– सुरेखा लुंगारे
प्रदेश सचिव, भाजपा महिला मोर्चा
योगी व मोदी पर विश्वास की जीत
गत रोज घोषित पांच राज्योें, विशेषकर उत्तरप्रदेश के चुनावी नतीजों ने स्पष्ट रूप से संदेश दिया है कि, यह मोदी व योगी पर जनता द्वारा दिखाये गये विश्वास की जीत है. विकास और सुरक्षा के विषय को लेकर इन दोनों नेताओं ने जिस तरह से काम किया, उसे महिलाओं व युवाओं द्वारा खासा पसंद किया गया. जिसके दम पर युपी सहित चार राज्यों की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी है. इसके साथ ही इन चुनावी नतीजों ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का रास्ता आज ही आसान कर दिया है.