अमरावतीमहाराष्ट्र

जब्त किये गये साहित्य का क्या करती है मनपा?

शहर में पुलिस की सहायता से रोजाना होती है अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

* रोजाना ही कार्रवाई के दौरान जब्त किया जाता है कई ट्रक साहित्य

अमरावती/दि.13– शहर में अवैध व अनधिकृत रुप से अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ मनपा के अतिक्रमण विभाग द्वारा आये दिन कार्रवाई करते हुए अतिक्रमित साहित्य को जब्त कर लिया जाता है. ऐसी कार्रवाईयों में जब्त किये गये साहित्य को बाद में संबंधित व्यक्ति द्वारा दंड भरे जाने के पश्चात दुबारा वापिस भी कर दिया जाता है. ऐसी जानकारी मनपा प्रशासन द्वारा दी गई है.
शहर में कई सागसब्जी व फल विक्रेताओं सहित फूटकर विक्रेताओं द्वारा अनधिकृत रुप से शहर के रास्तों व फूटपाथों पर कच्च व पक्का अतिक्रमण करते हुए अपना व्यवसाय किया जाता है. ऐसे अतिक्रमणों की वजह से लोगों को फूटपाथ पर चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पडता है. साथ ही सडके भी सक्रिय हो जाती है. जिससे वाहनों की आवाजाही में व्यवधान पैदा होता है. जिसके चलते मनपा प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी दल द्वारा ऐसे कच्चे-पक्के अतिक्रमण को तोडने के साथ ही अनधिकृत अतिक्रमण धारकों का साहित्य जब्त करते हुए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. हालांकि बाद में जब्त किये गये साहित्य को संबंधितों द्वारा दंड भरे जाने के पश्चात वापिस लौटा दिया जाता है.

* अतिक्रमण हटाने हेतु मनपा के पास दो पथक
मनपा क्षेत्र में झोन निहाय अतिक्रमण हटाने हेतु कुल 5 पथक गठित किये गये थे. परंतु अब अतिक्रमण हटाने हेतु मनपा के पांचों पथकों को एकत्रित करते हुए दो पथकों को कार्यरत रखा गया है.

* 5 माह में 136 कार्रवाईयां
मनपा प्रशासन ने शहर में सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक 5 माह के दौरान कुल 136 अनधिकृत अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई करते हुए अतिक्रमित साहित्य को जब्त किया है.

* 2,62,565 रुपयों का दंड वसूल
मनपा के अतिक्रमण विभाग द्वारा विगत पांच माह में की गई कार्रवाईयों के जरिए 2 लाख 62 हजार 565 रुपयों का दंड भी वसूल किया गया है, ऐसी जानकारी मनपा प्रशासन द्वारा दी गई है.

* जब्त साहित्य के लिए होते है दो पर्याय
– दंड वसूल कर साहित्य वापिस
अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई में जब्त किये गये साहित्य को संबंधित व्यक्ति द्वारा दंड की रकम अदा किये जाने के बाद उसे वापिस लौटा दिया जाता है.
– अन्यथा होती है निलामी
वहीं यदि जब्त किये गये साहित्य को वापिस लेने हेतु कोई भी नहीं आता है, तो कुछ वर्षों के बाद ऐसे साहित्य की निलामी कर दी जाती है. इससे पहले वर्ष 2022 में इस तरह की निलामी की गई थी.

शहर में रोजाना औसतन एक अथवा दो अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की जाती है. सितंबर 2023 से जनवरी 2024 की कालावधि के दौरान 136 कार्रवाईयां की गई. जिनमें 2 लाख 62 हजार 565 रुपयों का दंड भी वसूल किया गया है.
– योगेश कोल्हे,
अतिक्रमण विभाग प्रमुख,
महापालिका

Related Articles

Back to top button