अमरावती

आरोपियों को लेकर पुलिस आरटीओ में क्या गई, हंगामा मच गया

फर्जी फिटनेस सर्टीफिकेट बनानेवाले दो आरोपियों को 3 तक पीसीआर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – पिछले कई महिनों से आरटीओ कार्यालय के सामने अपनी दुकानदारी खोलकर ड्राईविंग लाईसेंस के लिए आवश्यक फर्जी फिटनेस सर्टीफिकेट बनाने वाले ज्ञानेश्वर मोटर ड्राईविंग स्कूल के संचालक योगेश प्रभूदास भोगे व उसके यहां काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर गणोरकर इन दोनों को आज गाडगे नगर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने दोनों को 3 फरवरी तक पुलिस की हिरासत में रखने के आदेश दिये है.दोनों को पीसीआर में लेते ही मामले की आगे जांच पडताल करने पुलिस का दल जैसे ही आरटीओ ऑफिस में जा पहूंचा, समूचे कार्यालय में हंगामा मच गया. आरटीओ के अधिकारी व कर्मचारियों से मिलीभगत कर अपनी दुकानदारी चलाने वाले आरटीओ एजंट तत्काल वहां से भाग निकले और ऐसे ही दलालों से मिलीभगत करने वाले कर्मचारी अपनी कुर्सी से नदारद नजर आये, लेकिन ज्यादा देर तक आरोपियों को लेकर वहां न रुकते हुए पुलिस दल तत्काल दोनों को लेकर गाडगे नगर थाने में पहूंच गया.

Back to top button