अमरावती

बस के लोकेशन घरबैठे ट्रैकिंग एप का आगे क्या हुआ?

विभाग की सभी बसों में यंत्रणा कार्यान्वित, जल्द ही मोबाइल में

अमरावती/ दि. 25– बस डिपो या बस स्टेशन में बस का इंतजार करने वाले यात्रियों की झंझट समाप्त होने वाली है, क्योंकि महामंडल की सभी बसेस में अब विकल ट्रैकिंग यंत्रणा लगाई गई है, जिसके कारण एसटी बस का लोकेशन अब मोबाइल एप पर देखने को मिलेगा. जिले के आठ डिपो की 369 बस में यह यंत्रणा लगाई गई है. परंतु यात्रियों को एप लाँच नहीं किये जाने की जानकारी मिली है.
एसटी महामंडल ने 2019 में राज्य के हर जिले में चरणों-चरणों में एसटी बस में विकल ट्रैकिंग यंत्रणा लगाने की शुरुआत की. इसके बाद सरकार बदली और कोरोना के कारण यंत्रणा ठंडे बस्ते में रह गई. कुछ माह एसटी कर्मचारियों की हडताल के कारण इस प्रणाली पर काम पूरा नहीं हो पाया. अब विभाग नियंत्रक इस प्रणाली के पीछे पडकर उसे काम को गति दे रहे है. यात्रियों के लिए मोबाइल एप लाँच की जाएगी, ऐसी जानकारी महामंडल के विभाग नियंत्रक श्रीकांत गभणे ने दी है. एसटी बस के बारे में पूरी जानकारी यात्रियों को अब घर बैठे मिलेगी. महामंडल ने यात्रियों को गाडी की जानकारी देने के लिए मोबाइल एप निर्माण किया है. बस स्टैंड पर स्क्रीन लगाया गया है. संबंधित बस कहा तक पहुुंची, इसकी जानकारी यात्रियों को स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. परंतु इस एप की घोषणा तो की गई, परंतु अब तक शुरु नहीं हुई है.
कितनी बस में यंत्रणा
डिपो बस       संख्या
अमरावती       64
बडनेरा           50
परतवाडा        55
वरुड             43
चांदूर रेलवे     38
दर्यापुर          43
मोर्शी            36
चांदूर बाजार   40

Related Articles

Back to top button