अमरावतीमहाराष्ट्र

सोयाबीन को 6 हजार के दाम का क्या हुआ?

किसानों का शासन से सवाल

* अमरावती मंडी में एमएसपी से कम रेट पर खरीदी
अमरावती/दि.30– विधानसभा चुनाव के समय सत्ताधारियोेंं और विपक्ष दोनों ने ही सोयाबीन को 6-7 हजार के दाम दिलाने का आश्वासन दिया था. चुनाव बाद अब भी स्थानीय मंडी में समर्थन मूल्य से काफी कम रेट पर किसानों को सोयाबीन बेचना पड रहा है. जिससे वे कुपित हो गए हैं. उन्होंने सरकार से प्रश्न किया कि कहां है सोयाबीन के 6 हजार के रेट ? मंडी में सोयाबीन को 38 से 42 सौ रुपये प्रतिक्विंटल दाम मिल रहे हैं. जबकि समर्थन मूल्य 4892 रुपये है.
क्या मिलेगा घोषित रेट ?
किसानों से मंडल न्यूज ने आज बात की तो अधिकांश सोयाबीन उत्पादक बडे निराश और गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि नाफेड ने सोयाबीन की खरीदी के मापदंड कडे कर रखे है. आर्द्रता और दाना आदि के बारे में नाफेड का नियम कडा है. जिससे किसान व्यापारियों को कम रेट पर माल बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं. महायुति सरकार ने किसानों को सोयाबीन का 6 हजार का रेट देने की घोषणा की थी. जबकि उनके हाथ 5 हजार भी नहीं आ रहें.
किसानों का कहना है कि उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अमरावती की सभा में भावांतर योजना लागू रहने की बात कही थी. वह भी पूर्ण नहीं हो रही है. दर्यापुर में कपास को 7-8 हजार रुपये रेट मिल रहे हैं. जबकि कपास से दस हजार रुपये प्रति क्विंटल की आशा किसानों को रही. इस बार कपास का प्रति एकड उत्पादन भी कम होने की आशंका अधिकांश किसान व्यक्त कर रहे हैं.

Back to top button