महंगी कार का क्या फायदा, भैया सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाते ?
यातायात शाखा द्बारा रिकार्ड ब्रेक कार्रवाई
* फिर भी चालक बिनधास्त
अमरावती- दि. 8 टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष सायरस मिस्त्री की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई. उन्होंने कार में सवारी करते समय सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. ग्रामीण यातायात पुलिस ने भी सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ रिकार्ड ब्रेक कार्रवाई की है. फिर भी लोग बेपरवाह बने हुए है. अनेक घटनाओं में सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह भी सामने आयी. पुलिस सीट बेल्ट लगाने के लिए जनजागृति कर रही है. पुलिस कह रही है कि महंगी कार का क्या फायदा, भैया सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाते ? अब कार में पीछे बैठे व्यक्ति को भी सीट बेल्ट लगाना पडेगा. नहीं लगाने पर जुर्माना होगा.
* डेढ हजार रूपये जुर्माना
सीट बेल्ट न लगाने पर पहले 500 रूपये दंड लिया जाता था, फिर वही गलती करने पर 1500 रूपये वसूल किए जाते है. ग्रामीण यातायात पुलिस इसके लिए लगातार जनजागृति कर रही है.
* 8 माह में 39123 कार्रवाई
ग्रामीण पुलिस के सूत्रों ने बताया कि 8 माह में सीट बेल्ट न लगानेवाले 39123 वाहन चालकों पर 78 लाख 24 हजार से अधिक जुर्माना लिया गया. जिसमें से 61.42 लाख रूपये वसूल हो गये. अभी भी 16.82 लाख रूपये बकाया है.
* 7 माह में दुर्घटनाएं
माह दुर्घटना मृत्यु
जनवरी 46 26
फरवरी 54 33
मार्च 54 36
अप्रैल 54 32
मई 73 35
जून 46 26
जुलाई 37 26