अमरावती

जनप्रतिनिधियों का चांदुर रेल्वे को फायदा क्या ?

आम आदमी पार्टी का प्रेसवार्ता में सीधा सवाल

चांदुर रेल्वे-/दि.10 शहर से गुजरनेवाली जबलपुर एक्सप्रेस व शालिमार एक्सप्रेस का चांदुर रेल्वे स्थानक पर स्टॉपेज रद्द कर दिया गया. साथ ही वर्धा-भुसावल पेसेंजर का भी छोटे रेल्वे स्थानकों पर स्टॉपेज रद् कर दिया गया. वहीं घरकुल के लाभार्थियो को अनुदान न मिलने से उनके घरकुल के काम अधूरे पडे है तथा 132 केवी प्रकल्प, उपजिला अस्पताल का दर्जा, रेल्वे उडानपुल का अधूरा काम ऐसी अनेक समस्या शहर में व्याप्त है. जनप्रतिनिधि मात्र मूकदर्शक बनकर ये सब देख रहे है. जनप्रतिनिधियों का चयन किसलिए किया जाता है? वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी नहीं निभा रहे, ऐसे में शहर को इन जनप्रतिनिधियों का क्या फायदा ? यह सीधा सवाल आम आदमी पार्टी द्बारा उपस्थित किया गया.
स्थानीय विश्रामगृह में शहर के आधे अधूरे विकास कार्यो को लेकर आम आदमी पार्टी द्बारा पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था. जिसमें आम आदमी पार्टी द्बारा शहर के विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उपस्थित किए गये. पत्रकार परिषद में प्रदेश समिति सदस्य तथा पूर्व नप उपाध्यक्ष नितीन गवली, आम आदमी पार्टी के नेता मेहमूद हुसैन, राजाभाउ भैसे, तहसील संयोजक सागर गावंडे, कमल किशोर पनपालिया, भीमराव बेराड, महादेव शेंद्रे, विनोद लहाने, मंगेश डाफ, संजय डगवार, निलेश होले, पराग बेराड, नरेश मालवे, पंकज गुडधे, अंबादास हर्डे, बालासाहेब ढोके, श्रीकृष्ण भगत, निलेश कापसे, रमेश गुल्हाने उपस्थित थे.
प्रेसवार्ता में नप पूर्व उपाध्यक्ष तथा आम आदमी पार्टी के प्रदेश समिति सदस्य नितीन गवली ने कहा कि कोरोना से पहले शालीमार व जबलपुर एक्सप्रेस को शहर के रेल्वे स्थानक पर स्टॉपेज था. कोरोना काल में रेल्वे बंद किए जाने के पश्चात फिर से पूर्ववत रेल सेवा शुरू हुई. किंतु शालीमार व जबलपुर एक्सप्रेस को स्टॉपेज नहीं दिया गया. जिसके लिए आंदोलन करना पड रहा है. वहीं वर्धा- भुसावल पेसेंजर का टीमटाला, मालखेड, दीपोरी आदि छोटे स्टेशनों पर स्टॉपेज रद्द कर दिया गया. शिवाजी नगर उडानपुल का काम कई सालों से अधूरा पडा है. पांच वर्ष पूर्व पहले चरण में 215 व दूसरे चरण में 405 घरकुल मंजूर किए गये थे. किंतु अनुदान न मिलने की वजह से घरकुल के काम अधूरे पडे है. सांसद, विधायक कुछ भी नहीं कर पा रहे. अतिक्रमणकर्ताओं को मालिकाना अधिकार की जगह, किसानों को अतिवृष्टि का मुआवजा 132 केवी बिजली प्रकल्प आदि समस्याओं को लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि प्रयास नहीं कर रहे है. ऐसा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रेसवार्ता में कहा और सांसद रामदास तडस से समस्याओं का निराकरण करने की मांग की.

Related Articles

Back to top button