अमरावती/दि.17- विगत दिनों राज्य सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अनिल बोंडे का नाम लेते हुए आरोप लगाया था कि, डॉ. बोंडे द्वारा अमरावती में दंगे भडकाने के लिए पैसे व शराब बांटी गई. जिसे लेकर भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने पलटवार करते हुए कहा कि, नवाब मलिक शायद अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है और उनका दिमाग ठिकाने पर नहीं है.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने कहा कि, विगत कुछ दिनों से नवाब मलिक लगातार एक के बाद एक झूठ-मूट के आरोप लगाते हुए समूचे राज्य में केवल सनसनी फैलाने का काम कर रहे है. किंतु इस जरिये उनका जातियवादी चेहरा उजागर हो रहा है. समीर वानखेडे जैसे इमानदार व कर्मठ अधिकारी की जाति और उनकी माता के धर्म को लेकर नवाब मलिक ने बेशर्म बयानबाजी की, किंतु केस मेरीट पर कुछ नहीं बोले. वहीं अब अमरावती में घटित हिंसक घटनाओं को लेकर भी नवाब मलिक असंवेदनशील बयानबाजी कर रहे है. किंतु 12 तारीख को मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाले गये मोर्चे और उस मोर्चे के दौरान हुई हिंसा को लेकर कुछ नहीं बोल रहे. जिससे उनकी संकुचित और एकतरफा सोच का पता चलता है.