14 लाख की विकास निधि से ठेकेदार का हुआ विकास
धारणी-/दि.9 शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं लायी जाती है. व उन योजनाओं को अमल में लाने के लिए लाखों रुपए का प्रावधान अलग-अलग फंड द्वारा करती है. लेकिन योजना में दिये गए फंड की रकम का इस्तेमाल नियोजित व उचित तरह से करने की जिम्मेदारी संबंधित डिपार्टमेंट व यंत्रणा की होती है. योजना का उचित लेखाजोखा तैयार करवाना व इसके लिए विकास निधि का संपूर्ण लाभ नागरिकों को मिलना चाहिए, इसकी जिम्मेदारी भी इंजिनियर की होती है लेकिन मेलघाट में विकास निधि, कार्य का नियोजन एवं औरो के पास संबंधित डिपार्टमेंट व इंजिनियर विकास कामों की ओर दुर्लक्ष कर रहे हैं एवं मेलघाट में विकास यानि ठेकेदार का विकास यह पर्याय हो गया है.
ऐसी ही एक योजना वैशिष्ट्यपूर्ण काम के लिए विशेष अनुदान योजना 2019-20अंतर्गत धारणी के जयस्तंभ चौक के पास सौंदर्यीकरण करने के नाम पर 1338281 लाख रुपए खर्च किये गये व काम की शुरुआत 25 अगस्त 2021 को की गई. काम की कालावधि 6 महीने होकर काम के दोष दायित्व की कालावधि 24 महीने है. यह काम करने वाली यंत्रणा ठेकेदार महेश विनायकराव गाडगे है.
धारणी नगर पंचायत अंतर्गत ने वाले व नगर पंचायत कार्यालय से मात्र 20 फूट आमने-सामने धारणी नगर के हृदयस्थल जयस्तंभ चौक है. इस चौके एक ओर परतवाड़ा-बर्हानपुर रोड है तो एक ओर धारणी पुलिस स्टेशन, पोस्ट ऑफीस से पेट्रोल पंप की ओर जाने वाला मार्ग है. इस मार्ग को धारणी पोस्ट ऑफीस के बाजूू से ज्ञान मंंदिर स्कूल व प्रभाग क्रमांक 6 की ओर जाने वाला जोड़ रास्ता है एवं पोस्ट ऑफीस के दूसरी ओर प्रभाग क्रमांक 7 की ओर जोड़ने वाला रास्ता है. इस तरह से 6 दिशाओं के मध्यभाग में जयस्तंभ चौक है. यदि इस चौक का उचित तरह से सौंदर्यीकरण किया गया होता तो धारणी शहर का मान बढ़ा होता व जयस्तंभ को देखकर नागरिक व विद्यार्थियों को अपने इतिहास से प्रेरणा मिलती, लेकिन जयस्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण के नाम पर जयस्तंभ को चारों तरफ से कंपाऊंड वॉल बनाकर शेष दिशा से आने वाले मार्ग रोके गए. जयस्तंभ चौक से सौंदर्यीकरण के नाम पर ठेकेदार ने सिर्फ जैसे-तैसे कंपाऊंड वॉल का संपूर्ण लाभ लेते हुए जयस्तंभ को पूरी तरह से पाल-टपरी द्वारा ढंक दिया. जयस्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण के नाम पर 14 लाख का विकास निधि डालकर धारणी शहरवासियों व देश की संप्रभुथा के प्रतीक जयस्तंभ का मजाक किया गया. इस ओर प्रशासनिक अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है.
धारणी के जागृक सुजान नागरिक इस सौंदर्यीकरण का प्लानिंग करने वाले इंजिनियर व कार्य करने वाले ठेकेदार का पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन करने की खोज में है. विकास निधी की वाट लगाकर, विकास निधि का लाभ यदि नागरिकों को नहीं मिल रहा तो ऐसे प्रकार से किये गए काम करने से सिर्फ ठेकेदारों को लाभ मिल रहा है. जयस्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण काम की जांच कर कार्यवाही की जाये,ऐसी मांग राष्ट्रप्रेमी व धारणी के नागरिकों द्वारा की जा रही है.