चुनाव निशानियों में कैसे-कैसे चिन्ह
घरेलू सामान से लेकर ज्ञानवर्धक वस्तुएं
* उम्मीदवारों ने भी चाव से चुने निशान
अमरावती/दि. 5 – विधानसभा चुनाव के वास्ते सोमवार को जब निर्दलीय प्रत्याशियों को निशानियों का वितरण किया गया तो कई चुनाव चिन्ह पहली बार देख-सुनकर कई लोग चकित रह गए. इन निशानियों में माचिस, पानी का जग, सिगडी, केटली, प्रेशर कुकर जैसे चुनाव चिन्हों का समावेश रहा. कोई माचिस लेकर अपनी उम्मीदवारी को विपक्ष के लिए आग जैसी घातक बताकर इतराने लगा. कोई प्रेशर कुकर लेकर मतदाताओं के वोट से सत्ता की खिचडी पकाने के दावे करता रहा. उल्लेखनीय है कि, आयोग ने चुनाव निशानियों में जब से पशुपक्षियों को, प्राणियों को हद पार किया है तब से कई नए दौर के निशान आ गए हैं.
* घरेलू उपकरण बने निशान
आयोग ने मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय व नए दलों के लिए काफी निशानियां बटोर रखी है. जैसे इस्त्री, गैस सिलेंडर, सिगडी, प्रेशर कुकर, माचिस, गुलदान, फावडा, कुदाली, कुल्हाडी, पानी का जग आदि के साथ ही टीवी, कैमरा, पुस्तक, कापी, स्लेट, पेन के साथ ही विमान, ऑटो रिक्शा जैसे वाहन भी शामिल है. इतनाही नहीं तो सिर पर धारण करनेवाली हैट, लडकियों का फ्रॉक भी चुनाव चिन्ह में शामिल है. सेब, फुलकोबी जैसी निशानियां भी सोमवार को अपक्ष उम्मीदवारों को बांटी गई.
* अंगूठी और सोफा
आयोग ने राष्ट्रीय दलों के लिए कमल का फूल, पंजा, हाथी, दो पत्ती, उगता सूरज, हसियां बाली, घडी, मशाल, तुतारी जैसे निशान संभाल रखे हैं. वहीं निर्दलीयों के लिए 190 प्रकार के निशान थे. जिसमें से अमरावती जिले के उम्मीदवारों ने टीवी, एअर कंडीशनर, अंगूठी, पाना, सोफा, लैपटॉप, सीटी, टॉर्च, चारपाई, बल्ला जैसे निशान पसंद किए. विधायक बच्चू कडू के प्रहार को बल्ला चुनाव निशानी दी गई है. वहीं विधायक रवि राणा ने पाना को युवा स्वाभिमान के उम्मीदवारों के लिए पसंद किया है.