अमरावती– शहर में सडकों को आवाजाही के लिहाज से चौडी करने के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सभी सडकों के बीचोंबीच रोड डिवाईडर बनाये गये है. जहां सौंदर्यीकरण के लिहाज से सुंदर व आकर्षक फुलों के पेड-पौधे लगाने की जगह छोडी गई है. किंतु इसे स्थानीय नागरिकों की अक्षम्य लापरवाही ही कहा जा सकता है कि, पेड-पौधे लगाने के लिए छोडी गई जगह में लोगों द्वारा अपना कचरा लाकर डाला जाता है. प्रस्तुत छायाचित्र डिपो परिसर से लिया गया है. जहां पर रास्ते के बीच वृक्षारोपण हेतु छोडी गई जगह एवं वहां पर लगाई गई कुंडियों को परिसर में व्यवसाय करनेवाले होटल संचालकों द्वारा कचरा कुंडी बना दिया गया है और इन कुंडियों में अपने यहां से निकलनेवाला कचरा लाकर डाला जाता है. किंतु इस समस्या की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.