अमरावती

राज्यस्तरीय फसल स्पर्धा की रकम कहा गई?

विजेता किसानों का सम्मानपत्र बीच में गायब, कृषि विभाग का अजीबोगरीब कारोबार

नांदगांव पेठ दि.10 – कृषि विभाग व्दारा पिछले वर्ष चलाया गया रबी सिजन 2020-21 राज्यस्तरीय फसल स्पर्धा में अमरावती जिले व तहसील के प्रथम विजेता किसानों को केवल सम्मानपत्र देकर विभाग ने बीच में ही गायब कर दिया. छह माह बीत जाने के बाद भी पुरस्कार की रकम बैंक खाते में जमा नहीं हुई. वह रकम किस चीज पर उडाई गई, ऐसा प्रश्न किसानों व्दारा उपस्थित किया जा रहा हैं.
जिले में पिछले वर्ष फसल स्पर्धा आयोजित की गई थी. रबी सिजन में कम खर्च में उत्पादन अधिक लेने वाले किसानों को इस स्पर्धा में पात्र ठहराया गया था. इसमें अमरावती जिले के सालोरा खुर्द निवासी किसान ज्ञानेश्वर यावले, अमरावती तहसील के माहुली जहांगीर निवासी किसान पंजाबराव यावले ने प्रति हेक्टेयर 65 क्विंटल गेहूं का उत्पादन लिया. उन्हें जिले व तहसील से अनुक्रम में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. जुलाई 2020 को विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विजेता किसानों को सम्मानपत्र दिया गया. मगर पुरस्कार की जिला स्तरीय 21 हजार व तहसील स्तरीय11 हजार रुपए रकम कार्यक्रम स्थल पर न देते हुए एक या दो दिन में चेक दिया जाएगा, ऐसा अधिकारियों ने सूचित किया. परंतु करीब 6 माह बीत चुके है फिर भी कृषि विभाग रकम देने में टालमटोल कर रहा है. हकीकत में पुरस्कार की रकम कहा फंसी है, इस बारे में संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया. मगर समाधानकारक जवाब नहीं मिल पाया.

Back to top button