अमरावतीमहाराष्ट्र

घरकुल के लाभार्थियों के लिए वॉट्सएप नंबर जारी

अमरावती /दि.20– घरकुल योजना पर प्रभावी और जल्द अमल किये जाने के लिए जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा ने वाट्सएप नंबर जारी किया है. लाभार्थियों को घरकुल की किश्त समय पर नहीं मिली हो तो वे जिओ टैग फोटो पर अपना नाम, गांव, पंचायत समिति का नाम दिये गये वॉट्सएप नंबर पर भिजवाये, ऐसा आवाहन जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्र व प्रकल्प संचालक प्रिति देशमुख ने किया.
‘सभी के लिए घर’ जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान, रमाई आवास योजना, यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना, मोदी आवास घरकुल योजना और पंडित दिनदयाल उपाध्याय घरकुल जगह की खरीदी के लिए अर्थसहाय योजना का समावेश है. यह सभी गृह निर्माण योजनाओं पर प्रभावी व जलदगति से अमल किये जाने के लिए जिला ग्रामीण विकास योजनाओं की ओर से 7769937336 वॉट्सएप नंबर जारी किया गया है. जिन लाभार्थियों को समय पर घरकुल की किश्त नहीं मिली, वे इस नंबर पर जानकारी दे सकते है.

Back to top button