अमरावतीमहाराष्ट्र
घरकुल योजना के लिए वॉटस् ऐप नंबर शुरु

अमरावती/दि.19-घरकुल योजना प्रभावी और शीघ्र अमल होने के लिए जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा ने 7769937336 यह वॉटस् ऐप नंबर जारी किया है. लाभार्थियों कोे घरकुल की किश्त समय पर नहीं मिली होगी तो जिओ टॅग फोटो पर लाभार्थी ने अपना नाम, गांव और पंचायत समिति का नाम दर्ज कर वॉटस् ऐप नंबर पर भेजने का आह्वान किया गया है. सभी के लिए आवास यह सरकार की महत्वपूर्ण नीति है. इसके अमल के लिए जिले में जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा और अमरावती जिला परिषद की ओर से विविध ग्रामीण गृहनिर्माण योजना चलाई जा रही है. इस योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान, रमाई आवास योजना, यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना, मोदी आवास घरकुल योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय घरकुल जगह खरीदी के लिए वित्त सहायता योजना का समावेश है.