अमरावतीमहाराष्ट्र

ठंड बढने से बढेगा गेहूं का रकबा

सर्द वातावरण पोषक

* फिलहाल 29 हजार हेक्टेयर में बुआई
अमरावती /दि. 11– जिले में बदरीला मौसम छू मंतर होकर अब तेज सर्दी का एहसास हो गया है. गत दो दिनों से पारा लुढक रहा है. सर्वत्र कोल्ड वेव का वातावरण है. सर्द वातावरण गेहूं की फसल के लिए पोषक माना जाता है. अत: गेहूं का रकबा बढने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अभी तो 29 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुआई होने की जानकारी खेती महकमे ने दी है.
नवंबर अंत से गेहूं की बुआई प्रारंभ होने की जानकारी देते हुए कृषि अधिकारियों ने बताया कि, लगभग सभी तहसीलों में कम-अधिक प्रमाण में गेहूं की बुआई जारी है. बुआई के लिए 10 से 15 डिग्री तापमान आवश्यक माना जाता है. अधिकतम 22 डिग्री तक तापमान में गेहूं की पैदावार अच्छी होती है. ऐसे में ठंड के साथ ओस गिरने पर गेहूं पर असर हो सकता है. ऐसे ही चने के लिए भी सर्द वातावरण आवश्यक है. ऐसे वातावरण में चना की पैदावार अच्छी होती है. वहीं बेमौसम बारिश होने पर नुकसान होता है. कहीं-कहीं हाल ही में बेमौसम बरसात हुई थी. जिससे गेहूं और चना की पैदावार प्रभावित होने की बात कृषि विभाग ने कही है.
* तहसीलनिहाय गेहूं बुआई
धारणी 6049 हेक्टेयर, अमरावती 1932 हेक्टेयर, चिखलदरा 964, भातकुली 27, नांदगांव खंडेश्वर 2878, चांदुर रेलवे 3287, तिवसा 1760, मोर्शी 1899, वरुड 1953, दर्यापुर 30, अंजनगांव सुर्जी 224, अचलपुर 1161, चांदुर बाजार 706, धामणगांव 6632 हेक्टेयर.

Back to top button