* चने का 53 हजार हेक्टेयर क्षेत्र
अमरावती/दि.27– जिले में डेढ माह से रबी सत्र के लिए बुआई शुरु हुई है. 61946 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई पूर्ण हुई है. इसमें गेहूं का 7737 हेक्टेयर और चने की 53371 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई है. जमीन में नमी कम रहने से बुआई का प्रतिशत कम है. वर्तमान स्थिति में औसतन क्षेत्र की तुलना में 42 प्रतिशत क्षेत्र में बुआई हुई है.
इस बार मानसून में तीन सप्ताह का विलंब होने से खरीफ की बुआई एक माह देरी से हुई और इसी कारण रबी की बुआई भी देरी से हो रही है. बारिश के चार माह में 12 तहसीलों में बारिश औसतन नहीं हुई है. इसके अलावा अगस्त माह में 21 से 25 दिनों तक बारिश नहीं हुई थी, इस कारण जमीन में नमी कम है. इस कारण रबी सत्र में बुआई नहीं हो पाई है और इस बार रबी के क्षेत्र में 20 प्रतिशत तक कमी आने की संभावना है.
वर्तमान स्थिति में केवल अमरावती तहसील में 96 प्रतिशत, चांदूर रेलवे तहसील में औसतन की तुलना में 86 प्रतिशत क्षेत्र में बुआई हुई है. इसके अलावा तिवसा तहसील में 54 और मोर्शी तहसील में 58 प्रतिशत क्षेत्र में बुआई हुई है. अन्य तसहील में बुआई धीमी है.
* जमीन में नमी का अभाव रहने से रबी की बुआई का प्रतिशत घटा
– चने की तहसील निहाय हुई बुआई
– रबी सत्र की फसलें