अमरावती

गेहूं हुआ 300 रुपए से सस्ता

निर्यातबंदी का ग्राहकों को फायदा

अमरावती/दि.25- गेहूं की कीमत बढ़ने के कारण केंद्र शासन ने निर्यात बंदी की. युक्रेन-रशिया युद्ध की पार्श्वभूमि पर कीमतों में वृद्धि हुई थी. शासन के निर्णय से गेहूं की कीमत 300 से 400 रुपए से कम हुई है. जिसके चलते सर्वसामान्य नागरिकों को दिलासा मिला है. लेकिन गेहूं से तैयार होने वाले अन्य पदार्थों की कीमतें अब भी कम नहीं हुई है.
किसानों ने दाम और बढ़ेंगे, इस उम्मीद में गेहूं जमा कर रखा था. अब दाम कम होने से किसानों का नुकसान हुआ है.निर्यातबंदी के निर्णय के बाद महीनेभर से गेहूं के दाम में तीन से चार रुपए कम हुए है. जिससे नागरिकों को लाभ व किसान एवं व्यापारियों का नुकसान हुआ है.
निर्यात बंदी के कारण गेहूं के दाम अब 300 से 400 रुपए कम हुए हैं. जिसका फायदा ग्राहकों को हुआ है. क्विंटल दर में भाव कम हुए फिर भी दुकान, मॉल में अब भी चाहिए उस प्रमाण में कम नहीं हुए है.

गेहूं के दाम (प्रति क्विंटल)
गेहूं         फिलहाल दाम       सप्ताहभर पहले के दाम
शरबती   2450                       2650
लोकवन  2400                       2600
2189     2200                       2450
नर्मदा     2200                       2500
एमपी     2500                       2700

Related Articles

Back to top button