अमरावती/दि.25- गेहूं की कीमत बढ़ने के कारण केंद्र शासन ने निर्यात बंदी की. युक्रेन-रशिया युद्ध की पार्श्वभूमि पर कीमतों में वृद्धि हुई थी. शासन के निर्णय से गेहूं की कीमत 300 से 400 रुपए से कम हुई है. जिसके चलते सर्वसामान्य नागरिकों को दिलासा मिला है. लेकिन गेहूं से तैयार होने वाले अन्य पदार्थों की कीमतें अब भी कम नहीं हुई है.
किसानों ने दाम और बढ़ेंगे, इस उम्मीद में गेहूं जमा कर रखा था. अब दाम कम होने से किसानों का नुकसान हुआ है.निर्यातबंदी के निर्णय के बाद महीनेभर से गेहूं के दाम में तीन से चार रुपए कम हुए है. जिससे नागरिकों को लाभ व किसान एवं व्यापारियों का नुकसान हुआ है.
निर्यात बंदी के कारण गेहूं के दाम अब 300 से 400 रुपए कम हुए हैं. जिसका फायदा ग्राहकों को हुआ है. क्विंटल दर में भाव कम हुए फिर भी दुकान, मॉल में अब भी चाहिए उस प्रमाण में कम नहीं हुए है.
गेहूं के दाम (प्रति क्विंटल)
गेहूं फिलहाल दाम सप्ताहभर पहले के दाम
शरबती 2450 2650
लोकवन 2400 2600
2189 2200 2450
नर्मदा 2200 2500
एमपी 2500 2700