अमरावतीमहाराष्ट्र

रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल को व्हील चेअर भेंट

सुशील बहू मंडल का उपक्रम

बडनेरा/दि.25– स्थानीय सुशील बहू मंडल द्वारा जैन विचक्षणश्री आरोग्य धाम, रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल को एक व्हील चेअर भेंट दी. आरोग्य धाम में कार्यरत आर्थोपेडिक लायब्रेरी को जरुरतमंदो को सेवा के लिए यह चेअर उपलब्ध करवाई गई है. सुशील बहू मंडल बडनेरा को पूज्य महाराज साहब की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद. सुशील बहू मंडल की ओर से अध्यक्ष किरण सकलेचा, निशा कटारिया, माधुरी बोकरिया, अनिता रुणवाल, मीना कोटेचा, रेखा छाजेड, मिनाक्षी कटारिया, प्रभा सकलेचा, मंजू सकलेचा, बबिता मुनोत, ललिता सिंघवी आदि सदस्यों ने आरोग्य धाम को उपरोक्त भेंट दी. सुशील बहू मंडल के सदस्यों ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु एक दिन की दवाई के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया. इस अवसर पर रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट सांलित विचक्षणजी आरोग्य धाम के अध्यक्ष राजेंद्र बुच्चा, लालचंद भंसाली, डॉ. स्मिता हंतोडकर, डॉ. सोपान भोंगाडे, भावना सूर्यवंशी आदि सहित कर्मचारी भी उपस्थित थे.

 

Back to top button