अमरावती

किचड में पहिया धसा, ट्रैवल्स यात्री बाल बाल बचे

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

* पिंपरी गणेशपुर रोड की दुर्घटना
मोर्शी/ दि.26- मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में तेज गति से जा रही ट्रैवल्स का पहिया सडक किनारे किचड में धस गया. जिससे बस पलटने से बाल-बाल बच गई. जिसके कारण बडा अनर्थ टला. इससे ट्रैवल्स में बैठे यात्री ने राहत की सांस ली. मगर मोटरसाइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. उसपर मोर्शी में प्राथमिक इलाज के बाद अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. यह घटना कल सोमवार के दिन पिंपरी-गणेशपुर रोड पर घटी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की राजा ट्रैवल्स बस क्रमांक एमपी 48/पी-0197 यात्रियों को लेकर पांढुर्णा से वरुड-मोर्शी होते हुए अंबाडा, पिंपरी, गणेशपुर मार्ग से जा रही थी. सायवाडा निवासी आकाश गरीबदास परतेती (30) उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीई- 3487 व्दारा गणेशपुर से पिंपरी जा रहा था. इस वक्त ओवरटेक करते समय ट्रेैवल्स चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर होने से बचाने के लिए अपनी बस सडक ने नीचे उतार दी, लेकिन सडक से नीचे उतरते ही बस का पहिया किचड में धस गया. जिसके कारण बस पलटी खाने से बाल बाल बच गई.
ट्रैवल्स में सवार यात्री अचानक यह नजारा देखकर घबरा गए. परंतु सौभाग्य से ट्रैवल्स बस पलटी नहीं खाई जिससे बडा अनर्थ टला. घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी के पीएसआई स्वप्नील ठाकरे, पुलिस कर्मचारी हरिश नागापुरे, केशव चापले मौके पर पहुुंचे. लोगों की सहायता से धक्का मारकर बस को किचड से बाहर निकाला. परंतु इस बीच मोटरसाइकिल चालक को कट लगने के कारण वह मोटरसाइकिल समेत रोड पर जा गिरा. जिसके कारण आकाश परतेकी बुरी तरह घायल हो गया. उसे मोर्शी के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजूक होेने के कारण उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया.

 

 

Related Articles

Back to top button