अमरावती

दुय्यम निबंधक कार्यालयों में विलचेअर उपलब्ध कराए

शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख बाजड की अपर मुख्य सचिव से मांग

अमरावती/ दि. 24– महाराष्ट्र के सभी दुय्यम निबंधक कार्यालय में वृध्द व विकलांग नागरिकों के लिए विलचेअर उपलब्ध की जाए, ऐसी मांग को लेकर शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख प्रदीप बाजड ने अपर मुख्य सचिव (महसूल) नितीन करीर को ज्ञापन सौंपा.
उन्होेंने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, हाल ही में अमरावती के दुय्यम निबंधक कार्यालय में किसी काम से गए थे. वहां भिड के वक्त एक वृध्द महिला मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आयी थी. मगर उससे चलते नहीं बन रहा था. उसे पकडकर नहीं बल्कि उठाकर उसके रिश्तेदार लाये थे. यहां वृध्दों को भारी दिक्कत होती है. ऐसे ही विकलांगों को भी परेशानियों का सामना करना पडता है. इतना बडा महसूल जमा करने वाले इस कार्यालय में जनता की सुविधा के लिए साधारण विलचेअर तक उपलब्ध नहीं. इस वजह से जनहित में विलचेअर सभी दुय्यम निबंधक कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए, ऐसी मांग उन्होंने की.

Related Articles

Back to top button