* प्रशिक्षण शिबिर का किया उद्घाटन
अमरावती/दि.5- अमरावती व्हिलचेअर बास्केटबॉल संगठन द्वारा आयोजीत किये गये प्रशिक्षण की वजह से दिव्यांग बंधुओं में आत्मविश्वास का निर्माण होने के साथ ही उनमें सांख्यिक भावना भी बढेगी. इस आशय का विश्वास राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा जताया गया.
गत रोज विभागीय क्रीडा संकुल के परिषद सभागृह में अमरावती व्हिलचेअर बॉस्केटबॉल संगठन के प्रशिक्षण शिबिर का उद्घाटन राज्यमंत्री बच्चु कडू के हाथोें किया गया. इस अवसर पर वे अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस समय क्रीडा उपसंचालक विजय संतान, जिला क्रीडा अधिकारी चंद्रकांत उपलवार, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के शारीरिक शिक्षा संचालक सुभाष गावंडे, रूपाली इंगोले, सुगंधा बंड, क्रीडा अधिकारी संतोष विघ्ने, संदीप इंगोले, शिव छत्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. नितीन चवाडे तथा व्हिलचेअर बास्केटबॉल संगठन के पदाधिकारी राजश्री पाटील, शरद नागने, योगेश देशमुख आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर राज्यमंत्री बच्चु कडू ने दिव्यांगों को व्हिलचेअर व बास्केटबॉल का वितरण करते हुए कहा कि, दिव्यांग बंधु पूरे सम्मान के साथ अपना जीवन जी सके. इस हेतु सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है. इसी के तहत वे क्रीडा क्षेत्र में भी नैपुण्यपूर्ण काम कर सके. इस हेतु प्रोत्साहन दिया जा रहा है. अमरावती शहर में पहली बार आयोजीत किये गये इस प्रशिक्षण शिबिर की प्रशंसा करते हुए राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, स्थानीय दिव्यांग खिलाडियों को पुणे से आये प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. चूंकि मैदानी खेलों से आत्मविश्वास बढता है. अत: क्रीडा क्षेत्र में रूची रखनेवाले दिव्यांग बंधुओं ने इस प्रशिक्षण का लाभ लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि, दिव्यांगजनों के लिए प्रति वर्ष 1 हजार करोड रूपये खर्च करनेवाला महाराष्ट्र इस समय देश का पहला राज्य है. इस अवसर पर दिव्यांग बंधुओं के प्रयासों को प्रोत्साहित करने हेतु दिव्यांग क्रीडा संगठन शुरू करने के निर्देश देते हुए राज्यमंत्री बच्चु कडू ने क्रीडा क्षेत्र में अच्छा काम करनेवाले दिव्यांग खिलाडियों के आहार व पोषण हेतु अपनी ओर से 51 हजार रूपये की राशि राजश्री पाटील के सुपुर्द की.