जब शराबी युवक कार से नोट उडाता हुआ जाने लगा
अनेकों ने लूटे 500 के नोट, हुए मालामाल
* पुलिस ने युवक को पकडकर लिया जिला अस्पताल में भर्ती
अमरावती/ दि.1– बडनेरा से कोंडेश्वर टी पाइंट मार्ग पर रविवार की रात दिल्ली से अमरावती कार से पहुंचे युवक ने शराब के नशे में ऐसा कारनामा किया. जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है. वह 500 रूपए के नोटों की बारिश करते हुए कार दौडा रहा था. इस मार्ग पर जिसके जिसके हाथ यह नोंटे लगी, वह भौचक्का होकर समेटने लगा. सूचना मिलते ही बडनेरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कडी मशक्कत कर दिल्ली निवासी हितेश शर्मा नामक व्यक्ति को पकडा. जिसके बाद जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया.
जानकारी के अनुसार बडनेरा थाना क्षेत्र के कोंडेश्वर मार्ग पर एक इगो कार से सवार हितेश शर्मा नामक दिल्ली निवासी युवक किसी काम से अमरावती आया था. रविवार की रात हितेश शराब के नशे में धुत था. कोंडेश्वर मार्ग पर पहुंचते ही हितेश ने चलती कार से रूपए फेंकना शुरू कर दिया. उस मार्ग से जा रहे लोगों के लिए पैसों की बरसात से कम नही थी. जहां लोगों ने तुरंत रूपए बटोरना शुरू कर दिया. जानकारी मिली कि हितेश ने रास्ते पर लाखों रूपए फेंक दिए थे, जो कि नशे में मदहोेश था. इस घटना की जानकारी बडनेरा पुलिस को मिलने के बाद पुलिस का दल भी तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा और किसी तरह कार में सवार शराबी युवक को पकड लिया. शराब में धूत इस युवक की लंबाई देखकर पुलिस को पहलवान खली की याद आ गई. साढे छह फूट लंबे कद के हितेश को पकडना पुलिस के लिए आसान नहीं था. पुलिस ने किसी तरह उसे अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया. इस युवक ने शराब का इतना सेवन कर रखा था कि उसे अपना नाम भी बताना मुश्किल हो रहा था. यह युवक दिल्ली से कार से अमरावती पहुंचा रहने जानकारी पुलिस को मिली है. इस युवक के पास इतने पैसे कहां से आए, इस बात की पुलिस जांच कर रही है.