अमरावती

जब अनिल देशमुख ने किया वहीद खान के शरबत की तारीफ

अमरावती/दि. 5 – आज राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी व्दारा किसानों के हित के लिए स्थानीय नेहरु मैदान से आक्रोश मोर्चा निकाला गया. इस मोर्चे का इर्विन चौक में अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष वहीद खान व्दारा मोर्चा में आए लोगों के लिए शरबत का वितरण किया गया. मोर्चे में शामील राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी (श.प. गुट) के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने जब शरबत पिया तो वहीद खान के व्दारा किए गए व्यवस्था की खुब जमकर तारीफ की.

आक्रोश मोर्चा साईसं कोर मैदान से निकलकर जिलाधिकारी कार्यालय की ओर निकला जहां इर्विन चौक पर महामानव डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के पुतले को अभिवादन कर परिसर में ही मोर्चा में शामील लोगों के लिए अल्पसंथख्यक विभाग की ओर से शरबत की व्यवस्था रखी गई थी. जिसमें सहभागी होकर प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, विधायक रोहित पवार, पूर्व मंत्री गुलाबराव गावंडे सहित अनेक नेताओं ने शरबत पी कर अल्पसंख्यक विभाग सेल अध्यक्ष वहीद खान व्दारा की गई व्यवस्था की तारीफ की. इस समय वहीद खान सहित विनेश अडतिया, अरबाज पठान, मो. शहनवाज कुरैशी, दिलबर शाह, शेख नौशाद,मो. शोएब, शब्बीर भाई, न्याज अंसारी, उजैफ खान, मो. शोएब, एड.तालीब खान, मो. अंसार, जमशीद अली,मोनिका पिहुलकर, सविता शेंडोकार, तनवी ओलीकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button