जब डीसीपी विक्रम साली साईकिल लेकर निकले नाईट गश्त पर
रात 12 से तडके 4.30 बजे तक 50 कि.मी. का चक्कर लगाया
* कई फिक्स पॉइंट ड्युटी स्पॉट को किया चेक
* कुछ पुलिस स्थानों को भी दी विजीट
* राजापेठ व कोतवाली के हवालात भी देखे
* कामकाज की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी जारी किये
अमरावती/ दि.3– डीसीपी विक्रम साली नाईट गश्त पर साईकिल लेकर निकले. उनके साथ चार अधिकारी भी गश्त कर रहे थे. रात 12 से तडके 4.30 बजे तक उन्होंने 50 किलोमीटर का सफर तय किया. कई फिस्क पॉइंट पर विजीट दी. पुलिस थाने, पुलिस चौकियों पर भी गए. राजापेठ व सिटी कोतवाली पुलिस थाने के हवालात की जांच की. इतना ही नहीं तो उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को जरुरी निर्देश देते हुए समीक्षा ली. प्रभावी ढंग से पुलिस गश्त हो और पुलिस कर्मचारी साईकिलिंग व्दारा स्वस्थ्य रहे, ऐसा भी संदेश उन्होंने साईकिल से की नाईट पेट्रोलिंग के माध्यम से दिया.
इस पेट्रोलिंग के दौरान रात के समय गश्त पर रहने वाले, डायल 112 व कार्यरत पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारियों को चेक किये. इसी तरह पेट्रोलिंग पर रहने वाली सीआर मोबाइल व वैन भी चेक की. सजगता के साथ नाईट पेट्रोलिंग करने के बारे में उन्होंने सूचनाएं दी. उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर में नाम भी दर्ज किया. इस बीच उन्होंने गर्ल्स हाईस्कूल चौक, पंचवटी चौक, जिला स्टेडियम, इर्विन चौक, नया कॉटन मार्केट परिसर, राजकमल, सिटी कोतवाली, राजापेठ पुलिस थाना, राजापेठ उडानपुल, नवाथे चौक, साईनगर, अकोली, नया अमरावती रेलवे स्टेशन, ग्राम लोणटेक, भातकुली, भातकुली पुलिस थाना, हनुमान नगर पुलिस चौकी, मयुर चौक, सक्करसाथ, जवाहर रोड, जयस्तंभ चौक, रेलवे स्टेशन चौक, बस स्टैंड और मालटेकडी परिसर में पेट्रोलिंग की.
कुछ माह पूर्व राजापेठ पुलिस थाना और वलगांव पुलिस थाने में गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पुलिस हवालात में मृत्यु हो गई थी. इसपर प्रतिबंध लगे इस उद्देश्य से पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने सिटी कोतवाली व राजापेठ पुलिस थाने की हवालात की जांच की. उसमें कैद किये गए आरोपियों का मुआयना कर उनसे पूछताछ की. शहर में हो रही चोरी, चेन स्नैचिंग व अन्य अपराधों पर अंकुश लगे, शहर में शांति का वातावरण निर्माण हो, इस वजह से पिछले एक माह से पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने पुलिस आयुक्तालय परिसर में करीब 600 से 700 किलोमीटर साईकिल व्दारा सुबह, शाम व रात को पेट्रोलिंग की है. इस साईकिल पेट्रोलिंग में पुलिस मुख्यालय के पुलिस नाईक विनोद वानखडे व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजय धुर्वे का भी सहयोग मिला है.