अमरावती/दि.29– स्थानीय नांदगांव पेठ पुलिस थानांतर्गत अग्रवाल पेट्रोल पंप से एक व्यक्ति डीजल टैंक फुल कराने के बाद अपने दोस्त की कार को चलाने हेतु लेकर गया और फिर वापिस ही नहीं लौटा. इसके बाद दो दिन में गाडी लौटाने की बात कहते हुए उसके बाद ही कार लौटाने से भी मना कर दिया. ऐसे में गाडी मालिक ने नांदगांव पेठ थाने में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
इस संदर्भ में उमेश सुभाष मेठी (42, माउली जहांगिर) ने नांदगांव पेठ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि, वह अपनी ऑडी ए-6 कार क्रमांक एमएच-43/एएन-7389 में सवार होकर अपने दोस्त पवन मोहन निचत (32, अर्जुन नगर) के साथ रहाटगांव स्थित बार में शराब पीने के लिए गया था. जहां पर दोनों ने जमकर शराब पी. चूंकि उमेश मेठी को शराब ज्यादा हो गई थी, तो उसने अपनी कार अपने दोस्त पवन निचत को चलाने के लिए दी. इस समय तक कार डीजल टैंक अग्रवाल पेट्रोल पंप पर जाकर फुल करा लिया गया था. पश्चात जब रास्ते में एक बार के पास उमेश मेठी लघुशंका करने के लिए उतरा, तो ड्रायविंग सीट पर मौजूद पवन निचत कार को लेकर मोर्शी रोड की ओर चला गया. इस समय उमेश मेठी ने कुछ दूरी पर अपनी कार के पीछे भागते हुए कार का पीछा किया. परंतु पवन निचत रुका ही नहीं. चूंकि उस समय उमेश मेठी का मोबाइल एवं अन्य सभी जरुरी दस्तावेज कार में ही पडे थे. ऐसे मेें वह किसी को भी सहायता के लिए फोन भी नहीं कर पाया. पश्चात उमेश मेठी ने जैसे-तैसे अपने घर पहुंचकर पवन निचत को फोन किया, तो उसने 2 दिन में गाडी लाकर देने की बात कही. परंतु दो दिन का समय बीत जाने के बावजूद भी गाडी लाकर नहीं दी. बल्कि उल्टे धमकाने लगा कि, वह गाडी नहीं लौटाएंगा. चाहे जो हो जाए. ऐसे में उमेश मेठी ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने पवन निचत के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 504 व 506 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.