अमरावतीमहाराष्ट्र

बीयर न देने पर सिर पर बोतल फोडी

अमरावती/दि17 – बीयर बार के वेटर द्वारा बीयर न देने पर चार युवकों ने वेटर से मारपीट कर उसके सिर पर बीयर की खाली बोतल फोड दी. यह घटना राजापेठ थाना क्षेत्र में आने वाले गोल्डन अर्क बार में घटित हुई.
रंगपंचमी के दिन शहर की शराब की दुकानें बंद थी. फिर भी चार युवक एमआईडीसी परिसर के गोल्डन अर्क बार में गये और गेट के सामने खडे वेटर को बीयर की बोतल मांगी. लेकिन उसने बीयर देने से इंकार कर दिया. इस कारण चारों युवकों ने वेटर से मारपीट कर उसके सिर पर बीयर की खाली बोतल फोड दी और वहां से चारों युवक फरार हो गये. इस घटना के बाद वेटर ने राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button