प्रेमसंबंध का विरोध करने पर मां पर ही कर दिया ब्लेड से वार
फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के चपराशीपुरा की घटना
अमरावती /दि. 7– पढाई के लिए माता-पिता द्वारा बार-बार फटकार लगाए जाने से परेशान हुए नागपुर के एक अभियांत्रिकी छात्र ने अपने माता-पिता की हाल ही में हत्या कर दी. इसी तरह की घटना अमरावती में सामने आई है. एक सिरफिरे बेटे ने प्रेमसंबंधो का विरोध करने पर मां पर ही ब्लेड से वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आनेवाले चपराशीपुरा परिसर में घटित हुई. आरोपी युवक का नाम प्रवीण प्रेमदास गजभिये (30) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रवीण गजभिये के एक युवती के साथ प्रेमसंबंध थे. प्रवीण ने यह बात अपनी मां को बताई. मां ने जब इस संबंध में जांच की तो प्रवीण की प्रेमिका के व्यवहार के बारे में उसे और अधिक जानकारी मिली. उसके बाद प्रवीण की मां ने अपने बेटे को सलाह दी कि, ऐसी युवती के चक्कर में पडकर वह अपना जीवन बर्बाद न करें. साथ ही प्रवीण को उससे दूर रहने कहा. लेकिन प्रवीण लगातार अपनी प्रेमिका से मिलता रहा. तब मां ने उसे फटकार लगाई. रविवार 5 जनवरी को प्रवीण अपनी प्रेमिका के साथ घर लौटा तो मां ने उसे पूछताछ की. तब गुस्से में आए प्रवीण ने घर में दाढी बनाने की ब्लेड निकालकर अपनी मां के दोनों हाथों पर मार दिए. इस घटना में प्रवीण की मां गंभीर रुप से घायल हो गई. घटनास्थल पर परिसर के नागरिकों की भीड जमा होने के बाद प्रवीण वहां से भाग गया. घटना की जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुुंचा और जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया. जख्मी महिला के बयान के आधार पर प्रवीण गजभिये के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.