अमरावतीमुख्य समाचार

पुलगांव-अचलपुर और वाशिम-नरखेड को मंजूरी कब!

कल आम बजट के साथ ही रेल बजट

* अमरावतीवासियों की बडी अपेक्षाएं
अमरावती/दि.31– कल देश का अर्थ संकल्प संसद में प्रस्तुत किया जाना है. मोदी सरकार के दौर में रेल का बजट भी आम अर्थसंकल्प के साथ रखे जाने की परिपाटी शुरु हुई है. जिससे रेल बजट देखा जाए तो दोयम हो गया है. बजट के सभी प्रावधानों का पता भी नहीं चलता ऐसे में अमरावती के लोगों को रेल अर्थसंकल्प से भी बडी आशा अपेक्षाएं है. जिसमें नरखेड-वाशिम नई रेल लाइन और पुलगांव-अचलपुर आमान परिवर्तन को स्वीकृति मिलने की राह यहां के लोग आतुरता से जौह रहे हैं. क्या कल निर्मला सीतारमण इस बारे में कोई खुशखबर क्षेत्र के रेल यात्रियों को देगी, ऐसा सवाल अनेक के मन में कौंध रहा है.
* अचलपुर-पुलगांव रेल लाइन
अचलपुर-पुलगांव रेल लाइन का सर्वेक्षण हो चुका है. रेल बोर्ड के निर्णय का इंतजार है, ऐसे ही वाशिम-नरखेड रेल लाइन का सर्वेक्षण विधायक प्रकाश भारसाकले के प्रयासों से हुआ है. रेल बोर्ड की मंजूरी मिलते ही बजट में प्रावधान किया जाता है ऐसी परंपरा है. इसलिए उक्त दोनों नई रेल लाइन के अलावा महाराष्ट्र की अनेक प्रस्तावित रेल लाइन के मंजूरी की राह सभी देख रहे है. उनमें उस्मानाबाद-औरंगाबाद, जालना-जलगांव, शिर्डी-शनिशिंगानापुर, पाचोरा-जामनेर, कल्याण-नगर, कल्याण मुरबाड, श्रीरामपुर-परली आदि रेल लाइन का समावेश है. हालांकि परली रेल लाइन को केवल 2.5 प्रतिशत लाभ देखते हुए प्रस्ताव रोक दिया गया है. अन्य रेल लाइन के बारे में हालांकि जानकारी नहीं मिल पाई है. उधर एक खबर के अनुसार प्रदेश शासन को देरी से स्मरण हुआ है. रेल बजट से दो दिन पहले राज्य सरकार अनेक नए मार्गो के लिए आधा खर्च वहन करने की तैयारी की घोषणा कर चुकी है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश के सर्वदलीय सांसद की बैठक लेकर केंद्र से फंड हेतु आवाज उठाने का आग्रह किया है.

 

 

Related Articles

Back to top button