राजेंद्र लॉज हादसे के फरार दोषियों की गिरफ्तारी कब?
मृतक रविंद्र परमार की पत्नी शिल्पी परमार ने सीपी रेड्डी से पूछा सवाल
अमरावती/ दि.29 – विगत 30 अक्तूबर को प्रभात चौक के पास स्थित राजेंद्र लॉज की ईमारत ढहकर निचली मंजिल पर स्थित राजदीप एम्पोरियम में काम कर रहे पांच लोगों की मलबे के नीचे दब जाने की वजह से मौत हुई थी. इस मामले में नामजद मनपा के दो अभियंता सुहास चव्हाण व अजय विंचुरकर अब तक फरार हैं, जिन्हें पुलिस अब तक खोज नहीं पायी है. साथ ही इस मामले की जांच भी लगभग ठंडे बस्ते में पडी हुई है. ऐसे में पीडित परिवारों को इन्साफ के लिए कब तक इंतजार करना पडेगा, इस आशय का सवाल राजेंद्र लॉज हादसे में मृत हुए रविंद्र परमार की पत्नी शिल्पी परमार ने आज शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मिलकर पूछा.
इस समय इस मुलाकात के दौरान शिल्पी परमार ने पुलिस आयुक्त रेड्डी को एक निवेदन भी सौंपा. जिसमें कहा गया कि, हादसा घटित होने के काफी पहले से राजेंद्र लॉज की जर्जर ईमारत का मलबा राजदीप एम्पोरियम सहित निचली मंजिल पर स्थित अन्य दुकानों की छतों पर रखा हुआ था. जिसके बारे में बार-बार शिकायत देने के बावजूद मनपा प्रशासन व्दारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं हादसा घटित होने और पांच लोगों की मौत हो जाने के बाद कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज करते हुए राजेंद्र लॉज के मालिक राहुल जैन को गिरफ्तार करने में छह दिनों का समय लग गया. साथ ही अब तक पुलिस व्दारा नामजद किये गए मनपा के दो इंजीनियर सुहास चव्हाण व अजय विंचुरकर पुलिस के हाथ नहीं लगे है. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि, इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तार कब तक हो पायेगी.