प्यार से इंकार किया, तो घर पर मारे पत्थर
19 वर्षीय सिरफिरे युवक के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि. 8 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवखोरी परिसर में रहनेवाली युवती ने एक युवक के साथ प्रेमसंबंध रखने से इंकार किया तो तेजस शंकरराव भुजबल (19, महादेवखोरी) नामक युवक ने उक्त युवती के घर पर पत्थर बरसाने के साथ ही उसके घर पर लगे दरवाजे तथा घर के आंगन में खडी स्प्लेंडर दुपहिया के साथ तोडफोड कर डाली. जिसके बारे में उक्त युवती की मां द्वारा फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता 39 वर्षीय महिला जब 7 मार्च की रात 12 बजे अपने घर में अपने परिवार सहित सो रही थी तो उसे अपने घर पर पत्थर आकर टकराने की आवाज आई. ऐसे में वह घर से निकलकर बाहर आई तो उसे घर का दरवाजा टूटा हुआ दिखा, साथ ही आंगन में खडी स्प्लेंडर दुपहिया का अगला व पिछला मडगार भी टूटा हुआ था. इस घटना को लेकर जब उसने अपने परिजनों से चर्चा की, तो उसे उसकी बेटी ने बताया कि दो माह पहले तेजस भुजबल ने उसके सामने प्रेम का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने उस समय स्वीकार कर लिया था. परंतु कुछ कारणों के चलते दो दिन पहले उसने तेजस भुजबल के साथ प्रेमसंबंध रखने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर तेजस भुजबल ने दो दिन पहले भी उसके घर पर पत्थर मारे थे. वहीं उक्त महिला के बेटे ने उसे बताया कि, 6 मार्च की दोपहर साढे 3 बजे तेजस भुजबल ने उससे उसकी बहन को लेकर पूछताछ की थी. जिस पर आपत्ती उठाए जाने पर तेजस भुजबल ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए उससे मारपीट भी की थी. इस घटना को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने तेजस भुजबल के खिलाफ 78 (2), 296, 324 (4) व 125 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.