अमरावतीमहाराष्ट्र

जब अंबानगरी में साकार हुआ मारवाड

गौड ब्राह्मण महिला मंडल का सामूहिक गणगौर बिंदोरा

* महिलाओं ने थिरककर व्यक्त किया आनंद
* ठेठ राजस्थानी वेशभूषा में खींचा ध्यान, सांसद नवनीत राणा पहुंची बधाई देने
अमरावती/दि.4– अंबानगरी की सांस्कृतिक परंपरा का सुंदर हिस्सा बन गये गौड ब्राह्मण महिला समिति के सामूहिक गणगौर बिंदोरे ने बुधवार शाम वह समां बांधा कि, थोडे समय के लिए यहां राजस्थान मरुधर भूमि का आभास हो गया. ठेठ राजस्थानी पोशाख और इसरजी-गणगौर की सुंदर सजी हुई मूर्तियां के साथ झांकियों ने अमरावती के लोगों को सहज अपनी ओर आकर्षित किया. सांसद नवनीत राणा राजस्थानी समाज को बिंदोरे पर बधाई-शुभकामनाएं देने पहुंची थी. उसी प्रकार महिलाओं ने राजस्थानी लोक-गीतों की धुन पर थिरककर आनंद व्यक्त किया. उसी प्रकार पारंपारिक गीत ‘गोर माता खोल किवाडी… पूजन आयी’ गीत प्रस्तुत किये गये.

* घंटा घर हनुमान मंदिर से प्रारंभ
प्रभात चौक स्थित घंटा घर हनुमान मंदिर से बुधवार की शाम 7 बजे गौड ब्राह्मण महिला समिति की और से आयोजित भव्य गणगौर उत्सव निमित्त सामूहिक बिंदोरा का आयोजन किया गया. जिसमें पारंपारिक राजस्थानी वेशभूषा में निकले इस सामूहिक गणगौर बिंदोरा में बैंजो की धुन पर महिलाओं ने एक-दूसरे को गणगौर की बधाइयां दी. इससे पूर्व सभी महिलाओं ने ईसरजी व गणगौर का विधिविधान से पूजन कर तथा उन्हें रथ पर सवार करते हुए विगत 23 वर्षो की परंपरा को बरकरार रखते हुए प्रतिवर्षानुसार अपनी संस्कृति का जतन किया.

* इसरजी और गणगौर के साथ मंगल कलश
घोडे, जवारे, झांकियां, महिलाओं द्वारा परिधान संपूर्ण राजस्थानी वेशभूषा से श्रृंगारित महिलाएं, युवतियां, बुजुर्ग, माताएं सभी ईसरजी व गणगौर और मंगल कलश लिए मार्गक्रमण कर रही थी. शहरवासियों ने इस शोभायात्रा के माध्यम से राजस्थानी संस्कृति व सभ्यता का दर्शन किया. जगह-जगह नन्हें बच्चे, युवतियों द्वारा सनातन धर्म एवं संस्कृति पर आधारित नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गई. यह वर्ष सभी सनातनियों के लिए स्वर्णिम वर्ष है.

* जवाहर गेट पर रामलला की झांकी
गौड ब्राह्मण महिला समिति ने विशेष आकर्षण के रुप में अयोध्या धाम में विराजित प्रभु रामलला की सजीव झांकी तैयार कर जवाहर गेट पर रामलला को विराजित किया. जहां सभी ने उपस्थिति दर्ज कर भव्य दिव्य आरती की, जो अत्यंत मनमोहक दृष्य रहा.

* मां काली और खाटू नरेश श्याम बाबा
सरोज चौक पर मां काली की झांकी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. सक्करसाथ चौक पर खाटू के श्याम बाबा की झांकी प्रस्तुत कर महिलाओं ने होली के भजनों पर नृत्य प्रस्तुति दी. रात 9 बजे के करीब सक्करसाथ स्थित छत्रपुरी बालाजी मंदिर में शोभायात्रा का विधिविधान से समापन हुआ. यहां ईसरजी व गणगौर पूजन पश्चात सभी ने भोज प्रसादी का लाभ लिया.

* जगह-जगह स्वागत, जलपान
शोभायात्रा में शामिल सभी समाज बंधुओं को सतीश, सत्यनारायण एवं हनुमान मानका द्वारा पाईनापल शेक वितरित किया गया. इसके अलावा अन्य संगठनों ने भी शोभायात्रा में शामिल सदस्यों को ठंडई, मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने गौड ब्राह्मण महिला समिति के साथ गौड ब्राह्मण सलाहकार समिति, गौड ब्राह्मण सभा, गौड ब्राह्मण नवयुवक मंडल, गौड ब्राह्मण नवयुवती मंडल ने सहयोग देते हुए सहभाग लिया.

* सभी सखियां आयी साथ, गौरा के जयकारें
शोभायात्रा में गौड ब्राह्मण महिला समिति की अध्यक्षा मनीषा दीक्षित, सरोज पुरोहित, सीमा चौबे, तारा जोशी, रंजना मानका, पुष्पा मानका, मंजू तिवारी, अलका शर्मा, सुषमा शर्मा, लोकेश्वरी शर्मा, रेखा शर्मा, रंजना महर्षि, क्षमा तिवारी, मीना चौबे, भाग्यश्री टोलीवाल, उमा शर्मा एवं अन्य नवयुवती मंडल की सुनीता शर्मा, मर्यादा शर्मा, सरिता शर्मा, शिल्पा जोशी, प्रीति शर्मा, पूजा जोशी, शालिनी शर्मा, उमा व्यास, मेघा शर्मा, बबीता शर्मा, कोमल महर्षि, ज्योति शर्मा, प्रीती पुरोहित व अन्य सलाहकार समिति के हनुमानदाजी मानका, देवदत्तजी जोशी, विजय तिवारी, विष्णु चौबे, राजेंद्रजी मिश्रा (राधे-राधे), सुभाषजी शर्मा, डॉ. ओमप्रकाश दीक्षित, विनोदजी लाटा, रमेशजी शर्मा (दहीबडेवाले), गौड ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष नितेशजी पाण्डेय, श्याम शर्मा, राजेश शर्मा, वीरेंद्रजी शर्मा, श्याम दीक्षित, बबलू तिवारी, जीतू शर्मा, राजेंद्र मारवाल, राजू जोशी, अनिलजी गौड, दीपकजी मानका, गौड ब्राह्मण नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राज दुबे, विक्की शर्मा, राजेशजी शर्मा, गणेशजी शर्मा, विशालजी शर्मा, शुभम शर्मा, अखिलेशजी शर्मा, बबलू पाण्डेय, कृष्णा शर्मा, पं. करणजी शर्मा, कुणालजी शर्मा, कपिलजी दुबे की उत्साहमय उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button