अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जब परतवाडा में हुआ दंगा-फसाद, पुलिस ने ऐसे निपटा

अचानक मॉक ड्रील से कुछ देर के लिए मची सनसनी

* आगजनी और दंगाईयों से निपटने का अभ्यास
परतवाडा/दि. 4 – ग्रामीण पुलिस ने आज दंगा काबू योजना के अंतर्गत मॉक ड्रील का अचानक आयोजन किया तो कुछ देर के लिए यहां के चिखलदरा बस स्टॉप पर खलबली मच गई. सुबह 10 बजे अचानक पुलिस की कवायत की शुरु होने से थोडी देर के लिए नागरिक घबरा उठे थे. किसी को कुछ समय के लिए कुछ समझ नहीं आया कि, क्या हो रहा है. दरअसल थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस ने सशस्त्र अभ्यास छेडा था. स्टॉप के सामने स्थित विश्रामगृह को बचाने की कवायत बताई गई. बडी संख्या में जवानों और अधिकारियों ने मॉक ड्रील में हिस्सा लिया.
* शीघ्र होने है उत्सव
शीघ्र ही 10 दिवसीय गणेशोत्सव प्रारंभ होनेवाला है. इसके लिए खाकी अपनी तैयारी कर रही है. व्यापक बंदोबस्त के साथ हर समय अलर्ट रखा जा रहा है. इसी कडी में आज सबेरे चिखलदरा स्टॉप पर अपराधियों और विशेष कर दंगाईयों के मन में भय पैदा करने के उद्देश्य से उसी प्रकार दंगा-फसाद होने की स्थिति में निपटने की पुलिस की तैयारी को दर्शाने आज का अभ्यास किया गया. किंतु पुलिस की अचानक मॉक ड्रील ने लोगों को चकित और भयभीत कर दिया था. कई लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते देखे गए. मॉक ड्रील का पता चलते ही लोगों ने राहत की सांस ली.

Back to top button