अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वेतन नहीं दिया, तो स्कोडा शोरुम के सीईओ को उठा लिया

पाटनी स्कोडा शोरुम की घटना, अपहरण के बाद ट्रायल वाहन को भी लूटा

* राजापेठ पुलिस ने फिल्मी स्टाईल में किया पीछा, बडनेरा के निकट पकडे गए दोनों आरोपी
अमरावती/दि.20 – स्थानीय बडनेरा रोड पर होटल विरसा के पास स्थित पाटनी स्कोडा नामक फोर विलर के शोरुम में घुसकर दो लोगों ने चाकू का धाक दिखाते हुए शोरुम के सीईओ मो. शरीफ का अपहरण कर लिया. साथ ही इस शोरुम के ही ट्रायल वाहन को लूटकर दोनों आरोपी उसमें मो. शरीफ के साथ सवार होकर बडनेरा की ओर भागे. इसी दौरान इस वारदात की खबर मिलते ही राजापेठ पुलिस के दल ने तुरंत हरकत में आकर आरोपियों की खोजबीन करनी शुरु की तथा फिल्मी स्टाईल में पीछा करते हुए दोनों आरोपियों को धरदबोचा गया. जिनके पास से चुराए गए वाहन एवं अपहरण किए गए मो. शरीफ को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. इस समय दोनों आरोपी कुछ हद तक शराब के नशे में थे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पाटनी स्कोडा नामक शोरुम में आज दोपहर हमेशा की तरह कामकाज चल रहा था, तभी इस शोरुम के पूर्व कर्मचारी रहनेवाले आनंद सुरेश ओगले (20, यशोदा नगर नं. 1) व अक्षय सुधीर खोडे (31, किरण नगर) नामक दो लोग इस शोरुम में पहुंचे तथा उन्होंने अपना पुराना बकाया पेमेंट अदा करने की मांग की. इस दौरान जैसे ही उन्हें पता चला कि, शोरुम के सर्विस सेंटर एरिया में सीईओ मो. शरीफ मौजूद है तो उन्होंने सीईओ मो. शरीफ को चाकू का धाक दिखाकर चुपचाप अपने साथ चलने हेतु कहा. इस दौरान दोनों आरोपियों ने मो. शरीफ की जेब से 15 हजार रुपए भी छीन लिए. साथ ही दोनों आरोपियों ने शोरुम में ग्राहकों के ट्रायल हेतु खडे स्कोडा वाहन की चाबी भी मैनेजर से ली और इस वाहन में मो. शरीफ को अपने साथ बिठाकर दोनों आरोपी वाहन सहित बडनेरा की ओर फरार हो गए. जिसकी सूचना शोरुम के कर्मचारियों ने तुरंत ही राजापेठ पुलिस थाने को दी. ऐसे में राजापेठ पुलिस का एक दल तुरंत बडनेरा की ओर आरोपियों की तलाश में रवाना हुआ. इस दौरान राजापेठ पुलिस के दल को बडनेरा में एक वाईन शॉप के पास उक्त स्कोडा कार खडी दिखाई दी. जिसके पास जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करने पर आरोपियों ने अपनी कार को अचानक ही तेजरफ्तार ढंग से भगाया और पुलिस पर वाहन चढाने का भी प्रयास किया. जिसके चलते पुलिस ने उक्त वाहन का फिल्मी स्टाईल में पीछा करते हुए आखिरकार दोनों आरोपियों को धर दबोचा और उनके कब्जे से अपहरण किए गए मो. शरीफ को सुरक्षित छुडाया. इस समय दोनों आरोपियों ने पुलिस द्वारा पकडे जाने पर बताया कि, उन्होंने अपने बकाया पैसों के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था.
यह कार्रवाई राजापेठ स्टेशन के पीआय पुनित कुलट, पीएसआय मिलिंद हिरवे, पोहेकां अमित बख्तावर, सागर सरदार, पवन तिवारी, दिनेश भिसे, पंकज गाडे व सुरेश मेश्राम द्वारा की गई.

Back to top button