अमरावती

जब शरद पवार ने बीच रास्ते कार रोककर दिया दुल्हा-दूल्हन को आशिर्वाद

पंढरपुर/दि.18 – मंगलवेढा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक भारत भालके का विगत दिनोें निधन हो गया था. ऐसे में भालके परिवार को सांत्वना देने हेतु राकांपा सुप्रीमो शरद पवार इस समय पंढरपुर के दौरे पर है, और जब वे शुक्रवार को पंढरपुर से स्व. भालके के सरकोली गांव जाने हेतु निकले, तो उन्हें गांव के पास देवदर्शन हेतु जा रहा एक नवविवाहित जोडा दिखाई दिया. इस समय सांसद शरद पवार ने अपने वाहनों का काफीला बीच में ही रूकवाकर नवविवाहित वर-वधु को आशिर्वाद दिया. यह किस्सा जहां एक ओर पंढरपुर सहित समूचे सोलापुर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं नवविवाहित जोडा इस घटना की वजह से बेहद अभिभूत है.
इस संदर्भ में उरली कांचन (पुणे) निवासी काजल हरिश क्षीरसागर के साथ गत रोज ही विवाहबध्द हुए पंढरपुर के गादेगांव निवासी सूरज नवनाथ शिंदे ने कहा कि, कल उनके विवाह में कई मान्यवर एवं प्रतिष्ठित लोग आशिर्वाद देने हेतु आये थे, लेकिन उन्हेें अपने विवाह में भारत नाना भालके की कमी महसूस होती रही, और आज स्वर्गीय नाना के उस्ताद कहे जाते शरद पवार खुद शुभआशिर्वाद देकर गये. यह तो ग्रामदैवत का दर्शन करने हेतु जाते समय साक्षात दैवत के दर्शन होने जैसी बात है.

Related Articles

Back to top button