अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘संकट कटै मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमंत बलबीरा…. ’

चांगापुर, रवि नगर, जहांगीरपुर में भक्तों की कतारें

* जिले में सर्वत्र हनुमान जन्मोत्सव की धूम
* सिंदूर का बागा चढाने की होड
* जगह- जगह भंडारा प्रसादी, हजारों ने पाया प्रसाद
* नये केसरिया ध्वज लहराए, नारियल और आंकडे के फूलों के हार अर्पित
अमरावती / दि.12- शहर और जिले की गली- गली में आज हनुमान जयंती की धूम है. सर्वत्र भाविकों के रेलेा उमडे हैं. प्रसिध्द चांगापुर नरेश, महारूद्र मारूति, रविनगर के संकटमोचन मंदिर में दर्शनार्थियों की सुबह 5 बजे से कतारें लग गई है. उसी प्रकार हनुमानजी को आंकडे के फूलों की मालाएं, नारियल, मोतीचूर के लड्डू, अर्पित किए जा रहे हैं. उसी प्रकार बडे सबेरे 5 बजे प्रमुख मंदिरों में सिंदूर का बागा चढाने के साथ चांदी की वरक और रंग- बिरंगी कागज से हनुमानजी को सजाया गया. उसके पूर्व दूध और जलाभिषेक किए गये.
बता दें कि जयंती पर मंदिरों को पहले ही पताकाआेंं, वंदनवार और लाइटिंग से सजाया गया. वातावरण में लखबीर सिंह लक्खा का भजन मानो गुंजायमान है- ‘ आज हनुमान जयंती है…’ सभी ओर हनुमान जयंती अर्थात जन्मोत्सव की छटा बिखरी है. फिर वह चांगापुर का हनुमान नरेश मंदिर हो या रविनगर का संकट मोचन हनुमान मंदिर. हनुमान भक्त श्रध्दा और आस्था से जन्मोत्सव अभिषेक व अनुष्ठान में जुटे हैं. बच्चे बूढे सभी चाव से पूजा पाठ कर रहे हैं. मार्केट में भी केसरिया ध्वज से लेकर सिंदूर, चांदी की वर्क, चमेली का तेल और कपास के फूल आदि महावीर हनुमान प्रिय पूजन सामग्री की भारी मात्रा में विक्री का दृश्य है. उसी प्रकार केसरिया परचम अपनी-अपनी यथाशक्ति लिए जा रहे हैं. उन पर जय श्रीराम और जयवीर हनुमान आदि अंकित है तो उसे खरीदने और उत्साह से मंदिरों के शिखर पर चढाया गया.
*चांगापुर में 200 ने किया रक्तदान
चांगापुर नरेश के नाम से प्रसिध्द हनुमान जी के दर्शनार्थियों के लिए संस्थान के पदाधिकारी तडके 5 बजे अभिषेक और प्रात: 6 बजे जन्म आरती करते ही 7 बजे से भंडारा प्रारंभ हो गया. बूंदी सेव, मठ्ठा, सब्जी, रोटी, दाल, भाजी, मसाला भात का भोग अर्पित करने के बाद पंगत प्रारंभ हो गई. समाचार लिखे जाने तक हजारों भक्तों ने प्रसादी पाई थी. उसी प्रकार दोपहर को तल्ख धूप के बावजूद चांगापुर नरेश के दर्शन के आतुर सैकडों भाविक कतारबध्द थे. अनेक वर्षो की परपंरा के अनुसार ाइस बार भी सबेरे 9 बजे से रक्तदान शिविर प्रारंभ हो गया. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक 300 से अधिक भाविकों ने चाव से रक्तदान कर चांगापुर नरेश के प्रति अपनी अगाध श्रध्दा को व्यक्त की थी. सैकडों की संख्या में रक्त यूनिट एकत्र हो गया था. शिविर हेतु श्यामसुंदर लढ्ढा, महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, योगेन्द्र मोहोड, निशाद जोध, राकेश ठाकुर, सुनील अग्रवाल, पीडीएमएमसी के डॉ. गौरी जगताप, डॉ. सुरभी सोनी, डॉ. हर्षदा, सचिन काकडे, हारीस खान, धीरज वाने, यश सुंदरकर, नीलेश चौखंडे, दिनेश कथले, प्रतीक नेवारे, दिनेश चरपे, साहेबराव अलमाबडे, अतुल साबले, सूरज नागपुरे के साथ ही श्रीप्रकाश झंवर, गोपाल अग्रवाल, आनंद सिकची, नागेश कुसंबीवाल, मोहन जोशी, अनिल सिकची, अरूण सिकची, द्बारकादास लढ्ढा, अशोक कुकडे, पांडुरंग बजाज, प्रा. दिनेश हरकुट, संतोष व्यास, बबन ठाकरे, रतन भाटी, जतीन लढ्ढा, अक्षय गुल्हाने, मनोज टोकस, जोगेन्द्र टांक, श्याम शर्मा, दीपक शर्मा, बंटी शर्मा, प्रतापसिंह शेखावत, सुमित साहू, रवि भोजवानी, विक्की साहू, गोपाल महाराज उपाध्याय, प्रशांत लढ्ढा, मुकेश धोटे, पवन ठाकरे, गोपाल दलमा, आनंद व्यास, जगदीश पंचारिया आदि अनेक का योगदान रहा.
*विधायक वानखडे और खोडके पहुंचे
विधायक संजय खोडके और विधायक राजेश वानखडे चाांगापुर नरेश के दर्शन हेतु पहुंचे थे. यश खोडके भी साथ थे. शिविर को भेंट देकर दोनों विधायकों ने रक्तदाताओं को बधाई दी. उसी प्रकार सीआर पीएफ के कमांडंट सुशांत सिंह ने भी रक्तदान कर हनुमान जयंती मनाई.
रविनगर में हजारों ने लिया प्रसाद, बालरूप हनुमान को हिंडोले
हनुमान जयंती पर शहर का सबसे बडा भंडारा रविनगर संकटमोचन हनुमान मंदिर का हो गया है. यहां 25 से 30 हजार भाविक प्रसादी ग्रहण करने का नजारा आज पुन: दिखाई दिया. बडे सबेरे अभिषेक के साथ बालरूप हनुमान को सजाए गये झूले में हिंडोले देने का अवसर सभी भक्तों को समान रूप से मिलने की जानकारी सीताराम महाराज पडोले ने दी. उन्होंने जन्मोत्सव और भंडारे में अवश्य आने का अनुरोध हनुमान भक्तो ंसे किया है. परिसर में हनुमानजी की अत्यंत भव्य प्रतिमा रखी गई. विशाल पेड के नीचे बजरंग बली का यह स्वरूप देख सभी मुग्ध हो गये. कौंडण्यपुर के रूक्मिणी पीठ के पीठाधीश माउली सरकार भी दर्शन हेतु पहुंचे थे. उन्ही के हस्ते भोग आरती की गई. उपरांत भंडारा प्रारंभ हुआ.
*सरोज चौक, घंटाघर हनुमान मंदिर
सरोज चौक के संकटमोचन मंदिर में भी बजरंग बली का जयकारा कर जन्मोत्सव की जोरदार रहने की जानकारी भाविकाेंं ने दी. उन्होंने बताया कि बूंदी प्रसादी और फलों के प्रसाद का वितरण प्रात:कालीन जन्मोत्सव आरती पश्चात शुरू हो गया. घंटाघर हनुमान मंदिर अपनी अलौकिक प्रतिमा के लिए जाना जाता है. यहां हनुमान जयंती पर बताशे का भरपूर प्रसाद भाविकों को मिला. मंदिर को सुंदर लाइटिंग और फूलों के गुच्छे से श्रध्दालुकओं ने सजाया है. पं. संजय तिवारी ने बताया कि आनेवाले दिनों मेंं हनुमान जन्मोत्सव का भंडारा प्रसाद भी होगा.
*गली गली में जन्मोत्सव का उल्लास
बजरंग बली को जन देवता भी कहा जाता है. जन-जन उन्हें नित्य प्रणाम करता है. हनुमान चालीसा का पाठ करता है. अनेकानेक भक्तों का मंगलवार व शनिवार सुंदरकांड पाठ का भी नियम है. ऐसे में अंबानगरी के प्रत्येक क्षेत्र और भाग में स्थित हनुमान मंदिरों में आज जयंती जन्मोत्सव को लेकर उत्साह, उमंग, उल्लास चरम पर हैं. अपने-अपने क्षेत्र में विशाल भंडारे के आयोजन भी हो रहे हैं. हनुमानजी को सिंदूर का बागा चढाने और उस पर चांदी की वर्क लगाने के लिए श्रध्दालु ललायित रहे. नगर के प्रत्येक एरिया में बजरंग बली के पसंदीदा और लोकप्रिय भजनों की गूंज सुनाई पड रही है. गाडगेनगर से लेकर बडनेरा तक और हनुमान नगर से लेकर पंचवटी वडाली तक विस्तृत हनुमानजी के देवालयों में जन्मोत्सव धूम से हुआ.
*नारियल अर्पित करने की होड
राम नवमी के बाद हनुमान जन्मोत्सव को देखते हुए व्यापारियों ने नारियल का भरपूर स्टॉक किया था. हनुमानजी को नारियल अर्पित करनेवाले भाविकों की भरपूर संख्या रही. अनेक हनुमान मंदिरों में अर्पित नारियल के ढेर लग गये. उसी प्रकार बढे हुए रेट के बावजूद नारियल और आंकडे के फूलों की मालाएं जमकर खरीदी गई. हनुमानजी को समर्पित की गई. हनुमान मंदिरो के बाहर इन फूल मालाओं और पूजन सामग्री की दुकानें जमकर चली.
महारूद्र मारूति के दर्शन
जहांगीरपुर स्थित महारूद्र मारूति के दर्शन हेतु आज जयंती पर भाविकों का रेला उमड पडा था. वहां समाचार लिखे जाने तक 25 हजार से अधिक दर्शनार्थी उमडे थे. संस्थान और पुलिस प्रशासन ने बढिया प्रबंध किए थे. श्री क्षेत्र जहांगीरपुर के श्री महारूद्र मारूति संस्थान ने हनुमान जन्मोत्सव उपलक्ष्य अयोध्या समान सजाया गया. श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ शुरू है. हनुमान जयंती पर लगभग हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की. यह जानकारी कार्यकारी विश्वस्त ओम प्रकाश परतानी ने दी. विश्वस्त मनोज चांडक, छोटू पनपालिया और युवा उद्यमी नीलेश परतानी सहित अनेकानेक विश्वस्त और पदाधिकारी व कुर्‍हा व आसपास के गांवों के भाविकों ने यथोचित योगदान किया.
* प्रात: 6 बजे से हनुमान चालीसा महायज्ञ
उन्होंने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री महारूद्र मारूति भक्त परिवार द्बारा भक्त निवास पर प्रात: 6 बजे से सायं 6 बजे तक सैकडों भक्तोंं द्बारा सामूहिक हनुमान चालीसा महायज्ञ किया जा रहा हैं. कल रविवार 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से हरिभक्त पंडित श्री कैलासजी महाराज लोखंडे, आर्वी एवं उनके सहयोगी द्बारा काले का कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा. दहीहांडी कार्यक्रम शाम 5 बजे संपन्न होगा. दहीहांडी में 50 भजनी मंडल भजन प्रस्तुत करेंगे. शाम 6 बजे से भक्तों के लिए भक्त निवास पर महाप्रसाद कार्यक्रम आयोजित होगा.
* रूद्राभिषेक
श्री महालघु रूद्राभिषेक मंदिर में शुक्रवार 11 अप्रैल को रात 11.30 बजे से शनिवार 12 अप्रैल को प्रात: 4 बजे तक पंडित श्री शत्रुघ्नजी पांडे एवं उनके 11 सहयोगियों द्बारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया. प्रात: 4 से 5.30 बजे तक मंदिर में हजारो की संख्या में उपस्थित पुरूष एवं महिला श्रध्दालुओं द्बारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन -कीर्तन किया . प्रात: 5.30 बजे श्री महारूद्र हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भव्य आरती हुई तथा प्रसाद वितरित किया गया. 0 गायों की उत्तम अविरत सेवा शुरू है.
* नि:शुल्क वाहन व्यवस्था
श्री क्षेत्र जहांगीरपुर जानेवाले भाविकों के लिए पुराना कॉटन मार्केट और राजापेठ से आज सबेरे से शाम तक नि:शुल्क वाहन व्यवस्था गोपाल सोनी, संजय चव्हाण, मुन्ना राठोड, महेंद्र कॉलोनी से अशोक रेवसकर, कुर्‍हा एवं देहातों से दिगंबर दमाए आदि ने की जिसका बडी संख्या में महारूद्र मारूति के भक्तों ने लाभ लिया.

Back to top button