अमरावती

जब छात्र-छात्राओं को पालकमंत्री ठाकुर ने अपनी कार में कराई सैर

बस का इंतजार कर रहे बच्चों को खुद गांव ले जाकर छोडा

अमरावती/दि.15 – इस समय राज्य में एसटी कर्मचारियों की हडताल चल रही है. जिसकी वजह से लगभग सभी गांव-देहातों में रापनि की बस सेवा पूरी तरह से बंद है. इसका सीधा असर ग्रामीण क्षेत्र के शालेय छात्र-छात्राओं पर पड रहा है. जिन्हें सरकारी बस उपलब्ध नहीं रहने के चलते स्कुल आने-जाने हेतु निजी यात्री वाहनों से यात्रा करनी पडती है. इसमें भी निजी वाहन के आने का कोई तय समय नहीं रहने के चलते उन्हें कई घंटों तक बस स्थानक पर खडे रहते हुए वाहन के आने का इंतजार करना पडता है. ऐसे ही कुछ बच्चों को गत रोज जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के सरकारी वाहन में सैर करने और उनके साथ गांव लौटने का अवसर मिला.
यह सुखद अनुभववाली घटना गत रोज मोझरी बस स्थानक पर घटित हुई. जहां पर स्कुल खत्म होने के बाद फत्तेपुर गांव निवासी कई बच्चे किसी वाहन के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी समय उस रास्ते से जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर अपने सरकारी वाहन से गुजर रही थी और उनकी नजर इन बच्चों पर पडी, तो उन्होंने तुरंत ही अपने वाहनों का काफीला इन बच्चों के पास रूकवाया और नीचे उतरकर बच्चों से बातचीत करनी शुरू की. जैसे ही उन्हें यह पता चला कि, यह बच्चे गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार करते हुए काफी लंबे समय से खडे है, तो उन्होंने तुरंत ही सभी बच्चों को अपने सरकारी वाहन में बैठने हेतु कहा और वे उन्हें लेकर मोझरी से फत्तेपुर पहुंची. इस दौरान पालकमंत्री यशोमति ठाकुर व सभी बच्चों के बीच जमकर ‘गप्पा-गोष्टी’ भी चली और गांव पहुंचने के बाद भी पालकमंत्री ठाकुर काफी देर तक इन बच्चों के साथ रममाण रही तथा उन्होंने सभी बच्चों को चॉकलेट भी खिलाया. वहीं पालकमंत्री को अपने बीच पाकर सभी बच्चे भी बडे आनंदित व उत्साहित दिखे तथा उनके लिए पालकमंत्री की गाडी में बैठना एक तरह से शान की सवारी रहा.

Related Articles

Back to top button