अमरावती

जब पालकमंत्री ठाकुर का काफिला रूका रसवंती पर

अमरावती– इस समय हर कोई बढती गरर्मी से काफी हद तक हैरान-परेशान हो चला है और गर्मी से निजात पाने हेतु लोगबाग अब शीतपेय केंद्रों व रसवंतियों में जाने लगे है. गर्मी के मौसम दौरान रसवंतियों में मिलनेवाले गन्ने के ताजे रस को हर कोई पसंद करता है और इस प्राकृतिक शीतपेय के आकर्षण से कोई भी अछूता नहीं है. ऐसे ही राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर भी वाशिम जिले के दौरे पर रहते समय अपने आप को गन्ने के रसे के आकर्षण से नहीं रोक पायी और उनका काफीला एक रसवंती पर जाकर रूका. जहां पर पालकमंत्री ने अपने स्टाफ व सुरक्षा कर्मियों के साथ गन्ने के ताजे रस का आस्वाद लिया.

Back to top button