अमरावतीमहाराष्ट्र

समाज में संवेदना रहने पर हम सत्कर्म करते है

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार का प्रतिपादन

* बडनेरा शहर कांग्रेस कमिटी की तरफ से संत गाडगे बाबा जयंती मनाई गई
अमरावती /दि.1– समाज के लिए कार्य करते समय मनुष्य के दिल में संवेदना रहने पर समाजकार्य किया जाता है. ऐसा प्रतिपादन कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार ने बडनेरा के आधार बेघर निवारा केंद्र में रविवार 23 फरवरी को आयोजित संत गाडगे बाबा जयंती निमित्त किया.
बडनेरा शहर कांग्रेस कमिटी की तरफ से संत गाडगे बाबा जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भैया पवार ने यह कथन किया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुरस्कार प्राप्त उत्तमराव भैसने, प्रा. विजेंद्र सिंग, संजय बोबडे, बेघर निवारा केंद्र प्रमुख ज्योति राठोड, राजीव बसवनाथे, गुणवंतराव गारोडे प्रमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत में संत गाडगे बाबा की प्रतिमा का बडनेरा शहर कांग्रेस कमिटी की तरफ से सामूहिक अभिवादन किया गया. इस अवसर पर अपना मनोगत व्यक्त करते हुए अतिथियों ने संत गाडगे बाबा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. समाज सुधारक उत्तमराव भैसने ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, संत गाडगे बाबा के विचार अपने जीवन में अंगीकार किये, तो समाजकार्य में गति निर्माण होगी. कार्यक्रम में बडनेरा शहर कांग्रेस कमिटी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद बेघर निवारा केंद्र के आश्रयदाताओं को फल वितरीत किये गये. कार्यक्रम में प्रकाश पहुरकर, शेख नुर, किशोर खोब्रागडे, ललिता तायडे, ज्ञानेश्वर झोंबाडे, अर्चनाताई बोबडे, छाया नन्नावरे, काजल चारगुंदे, जया राजपाल, मंदा कोडापे, उज्वला कालबांडे, गजानन धनदर सहित अनेक लोग उपस्थित थे. प्रास्ताविक गुणवंतराव गारोडे ने किया. संचालन व आभार प्रदर्शन मुख्य आयोजक संजय बोबडे ने किया.

Back to top button