* सांस्कृतिक भवन में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन
* भाजपा को खून पसीने से सींचा
* मंच पर मौजूद रहे अनेक पदाधिकारी
अमरावती/दि. 25– भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एवं जिले के पालकमंत्री रह चुुके लीडर जगदीश गुप्ता ने आखिरकार गुरूपुष्य सर्वार्थ सिध्दी योग पर अपने विधानसभा चुनाव लडने का बहुप्रतीक्षित ऐलान कर दिया. उनके ऐलान करते ही ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन तालियों और जयघोष से गूंज उठा. जगदीशभाउ आगे बढो सहित अनेक घोषणाएं बुलंद की गई. जगदीश गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओं के मन की थाह लेने के अंदाज में कह दिया कि जिले में भारतीय जनता पार्टी को खून और पसीने से सींचा है. अमरावती में भाजपा जीवित होने का प्रमाण देने के लिए वे विधानसभा के मैदान में उतर रहे हैं. गुप्ता ने कहा कि जब भाजपा का कोई मित्र दल नहीं था. तब जन सामान्य के लिए आवाज उठाते हुए लाठियां, डंडे खाए, जेल गये.
* मंच पर भाजपा के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी
जगदीश गुप्ता मित्र परिवार ने गुरूवार शाम सांस्कृतिक भवन में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. व्यासपीठ पर जगदीश गुप्ता के साथ एड. प्रशांत देशपांडे, दिलीप पोपट, विजयभाई जी खंडेलवाल, पूर्व मनपा सभापति नितिन चांडक, सत्यजीत राठोड, सुरेश ढोक, प्रशांत महाजन, सुरेंद्र पोपली, किशोर गोयनका, प्रवीण काशीकर, विजय पांडे, रविशंकर केसरवानी, बुरंगे, सुधा तिवारी, महेंद्र ठाकुर, बंडू जोशी, कैलाश लढ्ढा, जयश्री वानखडे, वनमाला सोनोने, प्रशांत वलसे, श्याम बेनीवाल, सुधीर थोरात, मनीष जोशी, लक्ष्मणराव उगले, विलास रोंघे, प्रेम जगमलानी आदि अनेक उपस्थित थे.
* नेेता ही भूल गये पार्टी को
गुप्ता ने कहा कि राज्य में गठजोड की सरकार है. गठबंधन के कारण पार्टी नेता ही पार्टी को भूल गये है. अमरावती देखा जाए तो भाजपा की परंपरागत सीट हैं. यहां उम्मीदवार न देकर पार्टी गलती कर रही हैं. भाजपा का सच्चा कार्यकर्ता होने के नाते अपना कर्तव्य निभाने वे चुनाव अखाडे में खम ठोककर उतरे हैं. लोगों को बताना पड रहा है कि अमरावती में भाजपा जिन्दा है. उनका मकसद केवल राजनीतिक करना नहीं तो चुनाव संघर्ष है.
* अंबा माता जो चाहेगी, वह होगा
जगदीश गुप्ता अनेक बार भावुक भी हो गये. उन्होंने कहा कि वे चुनाव लड रहे हैं. हार होगी या विजय पता नहीं. अंबा माता जो चाहेगी . वह होगा. कर्म करना हमारे बस में हैं. वह हम करने जा रहे हैं. भाजपा का अमरावती में रूतबा बढाने का ही हमारा उद्देश्य हैं. गुप्ता ने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिशमाई नेतृत्व का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को अग्रणी बनाने वाले नरेंद्र मोदी जैसा नेता दिया हैं. देश में बडे कार्य आज मोदी जी कर रहे हैं.
* वोट बैंक को दिखाना है हमारी शक्ति
जगदीश गुप्ता ने उपस्थित हजारों समर्थकों में जोश भरा. उन्होंने कहा कि हमारे मार्ग में कांटे हैं. हमारा मार्ग संघर्ष का है. हमें एकजुट रहकर इस समय शक्ति बतानी हैं. लोग गठ्ठा वोट बैंक के भरोसे मैदान में उतर रहे हैं. हम अपने वोटों को एकजुट करें. जिससे परिवर्तन होगा. अब तक अल्पसंख्यंक गठ्ठा वोट का नजारा लोगों ने देखा है. इस बार अमरावती में बहुसंख्यंक वोट बैंक का नजारा देखने का दावा उन्होंने किया.
गुप्ता ने कहा कि हमारी राह में कई बाधाएं आयेगी. हमें रूकना नहीं है. लोगों के पास जायेंगे तो कुछ मानेंगे और कुछ को मनपा चुनाव में नगरसेवक पद का चिंता रहेगी. इसलिए वह साथ नहीं देगा. यह देखकर हमें रूकना नहीं हैं. हमें एक जुट होकर यह चुनाव लडना हैं. गुप्ता ने कहा कि 29 अक्तूबर को जब वे परचा दाखिल करने जायेंगे तो कम से कम 10 हजार लोगों का साथ रहना चाहिए. उसी शक्ति प्रदर्शन के साथ हम परचा दाखिल करने जायेंगे.
जगदीश गुप्ता ने इस अवसर पर स्पष्टीकरण भी दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने कोई जिम्मेदारी नहीं दी तो लोगों कोे कुछ समय के लिए लगा कि उन्होंने राजनीति त्याग दी है. जबकि इसी अवधि में पार्टी द्बारा दिए गये प्रत्येक दायित्व को उन्होंने मन लगाकर पूर्ण किया. समर्पित भाव से काम किया. अपने सिपना महाविद्यालय के जरिए वे शिक्षा का प्रचार कर रहे हैं. चाहते तो प्रबंधन कोटे से सीटों का व्यवहार कर सकते थे. किंतु ऐसा न करते हुए गरजमंद लोगों को इन सीटों से प्रवेश दिया. आज अनेक होनहार विद्यार्थी इन्हीं सीटों के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अच्छे ओहादों पर विराजमान हैं.
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से किया गया. जगदीश गुप्ता के गले में केसरिया दुपट्टा रहा. उनका मित्र परिवार ने सुर्ख गुलाबों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. उसी प्रकार प्रस्तावना में गेट के भीतर के खांटी भाजपा पूर्व महासचिव प्रशांत महाजन ने गुप्ता के कार्यो का ब्यौरा दिया. सांस्कृतिक भवन खचाखच भरा था. उसी प्रकार सभागार के बाहर भी सैकडों लोग जगदीश गुप्ता मित्र परिवार के आमंत्रण पर उत्साह से पहुंचे थे. आज सबेरे से शहर के प्रत्येक चौक और स्थानों पर गुप्ता के सम्मेलन की चर्चा रही. हर कोई यह कहते, बोलते सुना गया कि अमरावती विधानसभा क्षेत्र के समीकरण गुप्ता के मैदान में उतरने से बदल सकते हैं.